हिंदू धर्म में किसी भी नए कार्य की शुरुआत से पहले पूजा करने की एक प्राचीन परंपरा रही है। विशेष रूप से व्यवसाय या दुकान की शुरुआत के समय पूजा करना अत्यधिक शुभ माना जाता है।
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।
हार गया हूँ बाबा,
अब तो आके थाम रे,
बड़ी देर भई, बड़ी देर भई,
कब लोगे खबर मोरे राम,