नवीनतम लेख

लक्ष्मी पंचमी पर करें लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ

Lakshmi Panchami 2025: लक्ष्मी पंचमी के दिन करें लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ, इससे खुलेंगी आपकी बंद किस्मत  

लक्ष्मी पंचमी का त्योहार मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन विशेष रूप से लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करने से जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। तो आइए, जानते हैं लक्ष्मी स्तोत्र का महत्व और इसके पाठ से मिलने वाले लाभ।

लक्ष्मी स्तोत्र से मिलती है आर्थिक तंगी से मुक्ति 

लक्ष्मी पंचमी पर लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और माता लक्ष्मी की कृपा से परिवार के सदस्यों को सुख और शांति की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो व्यक्ति धन की कमी, कर्ज, अधिक खर्च, अटका हुआ पैसा, आय में वृद्धि न होना या व्यापार में रुकावट जैसी समस्याओं से चिंतित हैं, उनके लिए लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ अत्यंत लाभकारी होता है।

लक्ष्मी स्तोत्र मिलती है मानसिक शांति  

लक्ष्मी पंचमी के दिन लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं और सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। साथ ही, यह पाठ करने से भक्तों को मानसिक शांति और आत्मविश्वास का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मां लक्ष्मी का यह स्तोत्र इतना शक्तिशाली है कि इसे श्रद्धा और विश्वास से करने पर मनचाहा वरदान मिलता है, जिससे जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती हैं।

ऐसे करें लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ

  • सुबह जल्दी उठें और स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
  • पूजा स्थल पर माता लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो स्थापित करें।
  • घी का दीपक जलाकर माँ को स्मरण करें और फिर कमल का फूल अर्पित करें।
  • माँ लक्ष्मी को पंचमेवा और खीर का भोग लगाएं।
  • मन में गलत विचार न आने दें और शुद्ध विचारों के साथ लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें।
  • पाठ के बाद माता लक्ष्मी की आरती करें और ब्राह्मणों को भोजन करा कर दान-दक्षिणा दें।

लक्ष्मी स्तोत्र से जुड़ी पौराणिक कथा

एक समय की बात है एक गरीब ब्राह्मण आर्थिक तंगी से बेहद परेशान रहा करता था। यह देख एक साधु महाराज ने उसे रोज श्रद्धा से लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करने की सलाह दी। फिर वह ब्राह्मण पूरी श्रद्धा से लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करने लगा, जिससे कुछ ही दिनों में उसका भाग्य बदलने लगा। इसके प्रभाव से व्यापारी ने ब्राह्मण को अपने यहां एक अच्छी नौकरी दे दी, जिससे उसकी गरीबी दूर हो गई और परिवार में सुख का वास होने लगा। उस समय से वह ब्राह्मण हर दिन माता लक्ष्मी को धन्यवाद देता और नियमपूर्वक लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करता।


ओढ़ो जी ओढ़ो दादी, म्हारी भी चुनरिया (Odhoji Odho Dadi Mhari Bhi Chunariya)

ओढ़ो जी ओढ़ो दादी,
म्हारी भी चुनरिया,

जया एकादशी व्रत नियम

प्रत्येक महीने में एकादशी दो बार आती है—एक बार कृष्ण पक्ष में और दूसरी बार शुक्ल पक्ष में। कृष्ण पक्ष की एकादशी पूर्णिमा के बाद आती है, जबकि शुक्ल पक्ष की एकादशी अमावस्या के बाद आती है।

राम नाम तू रटले बन्दे, जीवन है ये थोडा(Ram Naam Tu Ratle Bande Jeevan Hai Ye Thoda)

राम नाम तू रटले बन्दे,
जीवन है ये थोडा,

राधे पूछ रही तुलसा से(Radhe Pooch Rahi Tulsa Se)

राधे पूछ रही तुलसा से,
तुलसा कहाँ तेरा ससुराल ।