नवीनतम लेख

रामदूत महावीर हनुमान, स्वीकारो (Ramdoot Mahavir Hanuman Sweekaro)

प्रनवउँ पवनकुमार,

खल बन पावक ग्यान घन,

जासु हृदय आगार,

बसहिं राम सर चाप धर ।


रामदूत महावीर हनुमान,

स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम,

आस लगी तोरी किरपा निधान,

दया करो प्रभु दया निधान ।

जय बजरंग बली हनुमान,

दया करो प्रभु दया निधान ।


जय बजरंग बली हनुमान,

दया करो प्रभु दया निधान ॥


चरणों में बैठे है तुम्हारे,

अर्चन वंदन करते हैं,

अक्षत चंदन धूप दीप से,

हम अभिनन्दन करते हैं,

अवगुण मेरे ना धरियो ध्यान,

अवगुण मेरे ना धरियो ध्यान,

स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम,

स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम ।

जय बजरंग बली हनुमान,

दया करो प्रभु दया निधान ।


जय बजरंग बली हनुमान,

दया करो प्रभु दया निधान ॥


लोभ मोह मद काम के दानव,

मन में छुप के बैठे हैं,

प्रभु भी भक्ति ना होने देते,

मन को चंचल करते हैं,

रक्षा करो इनसे हनुमान,

रक्षा करो इनसे हनुमान,

स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम,

स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम ।

जय बजरंग बली हनुमान,

दया करो प्रभु दया निधान ।


जय बजरंग बली हनुमान,

दया करो प्रभु दया निधान ॥


अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता,

सदा सहाई हो दुखियों के,

राम से नाता बना जो सबका,

भाग्य जगा दो प्रभु भक्तों के,

भक्ति की ज्योति जले अविराम,

भक्ति की ज्योति जले अविराम,

स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम,

स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम ।

जय बजरंग बली हनुमान,

दया करो प्रभु दया निधान ।


रामदूत महावीर हनुमान,

स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम,

आस लगी तोरी किरपा निधान,

दया करो प्रभु दया निधान ।

जय बजरंग बली हनुमान,

दया करो प्रभु दया निधान ।


जय बजरंग बली हनुमान,

दया करो प्रभु दया निधान ॥


ओ मेरे बाबा भोलेंनाथ (O Mere Baba Bholenath)

ना मांगू मैं हीरे मोती,
ना मांगू मैं सोना चांदी,

प्रभु सोच लो जग तुम्हे क्या कहेगा (Prabhu Soch Lo Jag Tumhe Kya Kahega)

प्रभु सोच लो जग तुम्हे क्या कहेगा,
अगर तेरा प्रेमी दुखड़े सहेगा,

यदि नाथ का नाम दयानिधि है (Yadi Nath Ka Naam Dayanidhi Hai)

यदि नाथ का नाम दयानिधि है,
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी,

बिगड़ी बनाने आजा, एक बार मेरी मैया (Bigdi Banane Aaja Ek Baar Meri Maiya)

फूलों से सजाया है,
दरबार मेरी मैया,