नवीनतम लेख

ये श्री बालाजी महाराज है, रखते भक्तो की ये लाज है (Ye Shree Balaji Maharaj Hai Rakhte Bhakto Ki Ye Laaj Hai)

ये श्री बालाजी महाराज है,

रखते भक्तो की ये लाज है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥


सबके दाता हैं ये,

नाम हनुमत मिला,

थामकर इनकी उंगली,

है जो भी चला,

चरणों में बैठ के,

इनके देखो कभी,

दूर हो जाएगी,

आपकी हर बला,

इतने उपकार हैं क्या कहें,

ये बताना न आसान है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥


आसरा है तेरा,

सारा जग ये कहे,

तेरे चरणों से ही,

प्रेम गंगा बहे,

आए जो भी यहाँ,

दुख को ये टाल दे,

राम कहता है जो,

ये उसे प्यार दे,

बाला के रूप में है प्रभु,

देता सबको ही वरदान है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥


आपके दर पे हम,

यूँ ही आते रहें,

आपके प्रेम को,

यूँ ही पाते रहें,

करुणा मिलती रहे,

आपके चरणों से,

ध्यान मेरा रहे,

आपके चरणों में,

आप यूँ ही मेहरबा रहें,

सबके दिल मे ये अरमान है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥


ये श्री बालाजी महाराज है,

रखते भक्तो की ये लाज है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥

श्री पार्वती चालीसा (Shri Parvati Chalisa)

जय गिरी तनये दक्षजे शम्भू प्रिये गुणखानि,

राम दशरथ के घर जन्मे (Ram Dashrath Ke Ghar Janme)

राम दशरथ के घर जन्मे,
घराना हो तो ऐसा हो,

माँ का है जगराता, माँ को आज मनाएंगे(Maa Ka Hai Jagrata Maa Ko Aaj Manayenge)

माँ का है जगराता,
माँ को आज मनाएंगे,

पापमोचनी एकादशी के उपाय

पापमोचनी एकादशी का व्रत भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने के लिए किया जाता है। यह एकादशी चैत्र मास के कृष्ण पक्ष में मनाई जाती है।