नवीनतम लेख

शिव के रूप में आप विराजें, भोला शंकर नाथ जी (Shiv Ke Roop Mein Aap Viraje Bhola Shankar Nath Ji)

शिव के रूप में आप विराजे,

भोला शंकर नाथ जी ॥


श्लोक – सौराष्ट्रे सोमनाथं च,

श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्‌,

उज्जयिन्यां महाकाल,

ओमकारम ममलेश्वरम्‌।

परल्यां वैजनाथं च,

डाकियन्यां भीमशंकरम्‌,

सेतुबन्धे तु रामेशं,

नागेशं दारुकावने,

वारणस्यां तु विश्वेशं,

त्र्यम्बकं गौतमी तटे,

हिमालये तु केदारं,

ध्रुष्णेशं च शिवालये ॥


आकाशे तारकम लिंगम,

पाताले हाटकेश्वरम,

मृत्युलोके महाकालम,

लिंगम त्रयो नमोस्तुते ॥


शिव के रूप में आप विराजे,

भोला शंकर नाथ जी,

सारी दुनिया तुमको पूजे,

माँ गौरा के साथ जी,

बोल बम बोल बम,

बोल बम बम ॥


सौराष्ट्र में सोमनाथ जी,

श्री शैले मलिकार्जुनम्,

ओमकारेश्वर में ममलेश्वर,

गोमती तट में त्रंबकेश्वर,

उज्जैन में महाकाल स्वयंभू,

कालों के है काल जी,

सारी दुनिया तुमको पूजे,

माँ गौरा के साथ जी,

बोल बम बोल बम,

बोल बम बम ॥


परल्यां में वैजनाथ है,

डाकियन्या में भीम शंकर,

वाराणसी में विश्वेश्म् है,

नागेशं दारूकावने,

हिमालय में दर्शन करलो,

बद्री केदारनाथ जी,

सारी दुनिया तुमको पूजे,

माँ गौरा के साथ जी,

बोल बम बोल बम,

बोल बम बम ॥


अमरनाथ में आते बाबा,

बर्फानी देने दर्शन,

घृष्णेश्वर के दिव्य है दर्शन,

चलो चले वेरुल शहर,

समुंद्र तट पर रामेश्वर को,

पूजे थे श्री राम जी,

सारी दुनिया तुमको पूजे,

माँ गौरा के साथ जी,

बोल बम बोल बम,

बोल बम बम ॥


शिव के रूप में आप विराजें,

भोला शंकर नाथ जी,

सारी दुनिया तुमको पूजे,

माँ गौरा के साथ जी,

बोल बम बोल बम,

बोल बम बम ॥

चैत्र अमावस्या पर ये गलतियां न करें

हिंदू धर्म में चैत्र अमावस्या का विशेष महत्व है। यह दिन पितृ शांति और आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए बहुत शुभ माना जाता है।

विवाह पंचमी पर शादी क्यों नहीं होती ?

मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। यह हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है। आमतौर पर हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह तिथि नवंबर या दिसंबर के महीने में आती है।

सोमवती अमावस्या 2024 पूजा विधि (Somvati Amavasya 2024 Puja Vidhi)

सोमवती अमावस्या की रात घर से क्यों नहीं निकलना चाहिए, जानिए क्या है दान पुण्य की विधि

तर जाएगा ले नाम राम का - भजन (Tar Jayega Le Naam Ram Ka)

तर जाएगा ले नाम राम का,
कहीं बीत ना जाए,