नवीनतम लेख

ये तुम्हारी है कृपा माँ, तेरा दर्शन हो रहा: भजन (Ye Tumhari Hai Kripa Maa Tera Darshan Ho Raha)

ये तुम्हारी है कृपा माँ,

तेरा दर्शन हो रहा,

तेरा दर्शन हो रहा माँ,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


माँ तेरे नवरात्रे आये,

सारे जग में धूम है,

हो रहा घर घर में कीर्तन,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


सज गए मंदिर तुम्हारे,

भीड़ दर पे हो गयी,

हो रहा है पूजा अर्चन,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


हर जुबाँ पे नाम तेरा,

हर तरफ जलवा तेरा,

नौ नौ रूपों का है वंदन,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


तू ही माता तू विधाता,

सृष्टि तेरे हाथ में,

दुनिया है तुमसे ही रोशन,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


देवता भी कर रहे है,

फूलों की वर्षा घनी,

कर रहे त्रिदेव वंदन,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


देना हमको सेवादारी,

‘चोखानी’ की अर्ज है,

सेवा में अर्पित है तन मन,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


ये तुम्हारी है कृपा माँ,

तेरा दर्शन हो रहा,

तेरा दर्शन हो रहा माँ,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥

दुर्गा चालीसा पाठ

धार्मिक मान्यता है कि मासिक दुर्गाष्टमी के दिन सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना और व्रत करने से जातक की हर मनोकामना पूरी होती है। इस दिन दुर्गा चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए।

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है (Shri Radhe Govinda Man Bhaj Le Hari Ka Pyara Naam Hai)

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ।
गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलाला हरी का प्यारा नाम है ॥

राधे कृष्ण की ज्योति अलोकिक(Radhe Krishna Ki Jyoti Alokik)

राधे कृष्ण की ज्योति अलोकिक,
तीनों लोक में छाये रही है ।

नवरात्रि सम्पूर्ण पूजन विधि

नवरात्रि माँ दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का पावन पर्व है। भारत के विभिन्न क्षेत्रों में इसे बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया जाता है। एक वर्ष में चार बार नवरात्र आते हैं—चैत्र, आषाढ़, माघ और शारदीय नवरात्र।