नवीनतम लेख

ये तुम्हारी है कृपा माँ, तेरा दर्शन हो रहा: भजन (Ye Tumhari Hai Kripa Maa Tera Darshan Ho Raha)

ये तुम्हारी है कृपा माँ,

तेरा दर्शन हो रहा,

तेरा दर्शन हो रहा माँ,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


माँ तेरे नवरात्रे आये,

सारे जग में धूम है,

हो रहा घर घर में कीर्तन,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


सज गए मंदिर तुम्हारे,

भीड़ दर पे हो गयी,

हो रहा है पूजा अर्चन,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


हर जुबाँ पे नाम तेरा,

हर तरफ जलवा तेरा,

नौ नौ रूपों का है वंदन,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


तू ही माता तू विधाता,

सृष्टि तेरे हाथ में,

दुनिया है तुमसे ही रोशन,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


देवता भी कर रहे है,

फूलों की वर्षा घनी,

कर रहे त्रिदेव वंदन,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


देना हमको सेवादारी,

‘चोखानी’ की अर्ज है,

सेवा में अर्पित है तन मन,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥


ये तुम्हारी है कृपा माँ,

तेरा दर्शन हो रहा,

तेरा दर्शन हो रहा माँ,

तेरा दर्शन हो रहा,

ये हमारा भाग्य है माँ ,

तेरा दर्शन हो रहा ॥

बैठ नजदीक तू मेरी माँ के, हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी (Baith Nazdik Tu Meri Maa Ke Har Kadi Dil Ki Judne Lagegi)

बैठ नजदीक तू मेरी माँ के,
हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी,

घर आये राम लखन और सीता(Ghar Aaye Ram Lakhan Aur Sita)

घर आये राम लखन और सीता,
अयोध्या सुन्दर सज गई रे,

चैत्र में चंद्र दर्शन के मुहूर्त

हिंदू धर्म में चंद्रमा को देवता समान माना जाता है और उनकी पूजा करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। चंद्र दर्शन का विशेष महत्व अमावस्या के बाद पहली बार चंद्रमा के दर्शन करने से जुड़ा हुआ है।

आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां (Aja Maa Tenu Ankhiyan Udeekdiyan)

आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां।
अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥