नवीनतम लेख

ये चमक ये दमक (Ye Chamak Ye Damak)

ये चमक ये दमक,

फूलवन मा महक,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है,

इठला के पवन,

चूमे सैया के चरण,

बगियन मा बहार तुम्हई से है ॥


मेरे सुख दुःख की रखते हो खबर,

मेरे सर पर साया तुम्हारा है,

मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही,

मेरा बेड़ा पार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना,

तोरी प्रीत में रोवत है नैना,

रग रग में बसी है प्रीत तोरी,

अखियन में खुमार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


मेरा दिल ले लो मेरी जा ले लो,

मेरा तन ले लो मेरा मन ले लो,

मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे,

जीवन श्रृंगार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


मैं तो भूल गयी सब सुख चैना,

मोरे जबसे लडे तुम संग नैना,

मोरी नस नस में है प्रीत तोरी,

मेरा सब आधार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


मेरा कोई नहीं है दुनिया में,

मेरा तौल करार तुम्हई से है,

मैं कहाँ जाकर सौदा बेचूं,

मेरा सब व्यापार तुम्हई से है,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥


ये चमक ये दमक,

फूलवन मा महक,

सब कुछ सरकार तुम्हई से है,

इठला के पवन,

चूमे सैया के चरण,

बगियन मा बहार तुम्हई से है ॥

- पं. सुधीर व्यास जी।

अवध में छाई खुशी की बेला (Avadh Me Chhai Khushi Ki Bela)

अवध में छाई खुशी की बेला,
​अवध में छाई खुशी की बेला,

हार के आया मैं जग सारा (Haare Ka Sahara Mera Shyam)

हार के आया मैं जग सारा,
तेरी चौखट पर,

गल मोत्यां को हार, सिर चुनड़ चमकदार (Gal Motiyan Ko Haar Sir Chunad Chamakdar)

गल मोत्यां को हार,
सिर चुनड़ चमकदार,

हमारे बालाजी महाराज, सभी के कष्ट मिटाते है (Hamare Balaji Maharaj Sabhi Ke Kast Mitate Hain)

हमारे बालाजी महाराज,
सभी के कष्ट मिटाते है,