नवीनतम लेख

ये सारे खेल तुम्हारे है जग कहता खेल नसीबों का: भजन (Ye Sare Khel Tumhare Hain Jag Kahta Khel Naseebo Ka)

ये सारे खेल तुम्हारे है,

जग कहता खेल नसीबों का,

मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,

मैंने सुना तू यार गरीबों का ॥


तेरी दीन सुदामा से यारी,

हमको ये सबक सिखाती है,

धनवानों की ये दुनिया है,

पर तू निर्धन का साथी है,

दौलत के दीवाने क्या जाने,

तू आशिक सदा गरीबों का,

मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,

मैंने सुना तू यार गरीबों का ॥


नरसी ने दौलत ठुकराकर,

तेरे सा बेटा पाया था,

तुने कदम कदम पर कान्हा,

बेटे का धर्म निभाया था,

कोई माने या प्रभु ना माने,

पर तू करतार गरीबों का,

मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,

मैंने सुना तू यार गरीबों का ॥


प्रभु छमा करो ‘रोमी’ सबको,

तेरे राज की बात बताता है,

तु सिक्के चांदी के देकर,

हमे खुद से दूर भगाता है,

तेरी इसी अदा से जान गया,

तुझको ऐतबार गरीबों का,

मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,

मैंने सुना तू यार गरीबों का ॥


ये सारे खेल तुम्हारे है,

जग कहता खेल नसीबों का,

मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,

मैंने सुना तू यार गरीबों का ॥

आये है गणेश बप्पा, आज मोरे आंगना (Aaye Hai Ganesh Bappa, Aaj More Angana)

आये है गणेश बप्पा,
आज मोरे आंगना,

मेरा दिल अटका तेरी मूरत पे (Mera Dil Atka Teri Murat Pe)

मेरा दिल अटका तेरी मूरत पे,
मुझको तो किसी की खबर नही ॥

यशोदा माँ के होयो लाल, बधाई सारे भक्ता ने (Yasoda Ma Ke Hoyo Laal Badhai Saare Bhagta Ne)

यशोदा माँ के होयो लाल,
बधाई सारे भक्ता ने,

कभी राम बनके, कभी श्याम बनके (Kabhi Ram Banake Kabhi Shyam Banake)

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥