नवीनतम लेख

ये सारे खेल तुम्हारे है जग कहता खेल नसीबों का: भजन (Ye Sare Khel Tumhare Hain Jag Kahta Khel Naseebo Ka)

ये सारे खेल तुम्हारे है,

जग कहता खेल नसीबों का,

मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,

मैंने सुना तू यार गरीबों का ॥


तेरी दीन सुदामा से यारी,

हमको ये सबक सिखाती है,

धनवानों की ये दुनिया है,

पर तू निर्धन का साथी है,

दौलत के दीवाने क्या जाने,

तू आशिक सदा गरीबों का,

मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,

मैंने सुना तू यार गरीबों का ॥


नरसी ने दौलत ठुकराकर,

तेरे सा बेटा पाया था,

तुने कदम कदम पर कान्हा,

बेटे का धर्म निभाया था,

कोई माने या प्रभु ना माने,

पर तू करतार गरीबों का,

मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,

मैंने सुना तू यार गरीबों का ॥


प्रभु छमा करो ‘रोमी’ सबको,

तेरे राज की बात बताता है,

तु सिक्के चांदी के देकर,

हमे खुद से दूर भगाता है,

तेरी इसी अदा से जान गया,

तुझको ऐतबार गरीबों का,

मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,

मैंने सुना तू यार गरीबों का ॥


ये सारे खेल तुम्हारे है,

जग कहता खेल नसीबों का,

मैं तुझसे दौलत क्यूँ मांगू,

मैंने सुना तू यार गरीबों का ॥

श्री राम कथा की महिमा को, घर घर में पहुँचाना है (Shri Ram Katha Ki Mahima Ko Ghar Ghar Me Pahuchana Hai)

श्री राम कथा की महिमा को,
घर घर में पहुँचाना है,

लाभ पंचमी पूजा विधि और महत्व

दिवाली के पांचवें दिन मनाए जाने वाले त्योहार लाभ पंचमी का हिंदू धर्म अत्याधिक महत्व है। इस पर्व को गुजरात में विशेष तौर पर मनाया जाता है।

श्री तुलसी चालीसा (Shri Tulsi Chalisa)

श्री तुलसी महारानी, करूं विनय सिरनाय ।
जो मम हो संकट विकट, दीजै मात नशाय ।।

भोले की किरपा, जिस पर भी रहती है (Bhole Ki Kripa Jis Par Bhi Rahti Hai)

भोले की किरपा,
जिस पर भी रहती है,