नवीनतम लेख

मत घबरा मन बावरे (Mat Ghabra Mann Baware)

मत घबरा मन बावरे,

है श्याम तेरा रखवाला,

है श्याम तेरा रखवाला॥


मत घबरा मन बावरे,

है श्याम तेरा रखवाला,

है श्याम तेरा रखवाला॥

साथ तुम्हारा कभी ना छोड़े,

मोहन मुरली वाला,

मत घबरा मन बावरे,

है श्याम तेरा रखवाला,

है श्याम तेरा रखवाला॥


करे कृपा जब सांवरा,

सब संकट कट जाए,

आग लगी चहुँ ओर हो,

तुझपर आंच ना आए,

करुणा की जब वर्षा होती,

क्या कर सकती ज्वाला,

॥ मत घबरा मन बावरें...॥


जग वाले मुँह मोड़ ले,

दुश्मन बने जमाना।

ये तू निश्चय जान ले,

निर्बल का बल कान्हा।

तुफानो में दीपक जलता,

कौन बुझाने वाला।

॥ मत घबरा मन बावरें...॥


तू कमजोर नहीं है,

तेरे साथ कन्हैया।

तेरे ऊपर पड़ रही,

मोर मुकुट की छैया।

बिन्नू इस शीतल छैया में,

फेर श्याम की माला।

॥ मत घबरा मन बावरें...॥


मत घबरा मन बावरे,

है श्याम तेरा रखवाला,

है श्याम तेरा रखवाला,

साथ तुम्हारा कभी ना छोड़े,

मोहन मुरली वाला,

॥ मत घबरा मन बावरें...॥


मत घबरा मन बावरे,

है श्याम तेरा रखवाला,

है श्याम तेरा रखवाला॥

दर्शन को अखियाँ प्यासी है, कब दर्शन होगा श्याम धणी(Darshan Ko Akhiyan Pyasi Hai, Kab Darshan Hoga Shyam Ghani)

दर्शन को अखियाँ प्यासी है,
कब दर्शन होगा श्याम धणी,

रचा है श्रष्टि को जिस प्रभु ने (Racha Hai Srishti Ko Jis Prabhu Ne)

रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,

भोले की किरपा से हमरे, ठाठ निराले है (Bhole Ki Kripa Se Hamare Thaat Nirale Hai)

भोले की किरपा से हमरे,
ठाठ निराले है,

सब में कोई ना कोई दोष रहा (Sab Main Koi Na Koi Dosh Raha)

सब में कोई ना कोई दोष रहा ।
एक विधाता बस निर्दोष रहा ॥