नवीनतम लेख

मत घबरा मन बावरे (Mat Ghabra Mann Baware)

मत घबरा मन बावरे,

है श्याम तेरा रखवाला,

है श्याम तेरा रखवाला॥


मत घबरा मन बावरे,

है श्याम तेरा रखवाला,

है श्याम तेरा रखवाला॥

साथ तुम्हारा कभी ना छोड़े,

मोहन मुरली वाला,

मत घबरा मन बावरे,

है श्याम तेरा रखवाला,

है श्याम तेरा रखवाला॥


करे कृपा जब सांवरा,

सब संकट कट जाए,

आग लगी चहुँ ओर हो,

तुझपर आंच ना आए,

करुणा की जब वर्षा होती,

क्या कर सकती ज्वाला,

॥ मत घबरा मन बावरें...॥


जग वाले मुँह मोड़ ले,

दुश्मन बने जमाना।

ये तू निश्चय जान ले,

निर्बल का बल कान्हा।

तुफानो में दीपक जलता,

कौन बुझाने वाला।

॥ मत घबरा मन बावरें...॥


तू कमजोर नहीं है,

तेरे साथ कन्हैया।

तेरे ऊपर पड़ रही,

मोर मुकुट की छैया।

बिन्नू इस शीतल छैया में,

फेर श्याम की माला।

॥ मत घबरा मन बावरें...॥


मत घबरा मन बावरे,

है श्याम तेरा रखवाला,

है श्याम तेरा रखवाला,

साथ तुम्हारा कभी ना छोड़े,

मोहन मुरली वाला,

॥ मत घबरा मन बावरें...॥


मत घबरा मन बावरे,

है श्याम तेरा रखवाला,

है श्याम तेरा रखवाला॥

सर्पों की देवी मनसा की पूजा कैसे करें?

पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे झारखंड के कसमार प्रखंड सहित आसपास के गांवों में सर्पों की देवी मां मनसा की पूजा बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। हर साल गांवों में जगह-जगह मां मनसा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है।

भोलेनाथ के लिए इन मंत्रों का जाप करें

फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी तिथि यानी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पूजा के दौरान अगर भगवान शिव के महामंत्रों का जाप किया जाए, तो इससे मृत्यु का भय दूर हो जाता है I

काले काले बदरा, घिर घिर आ रहे है (Kaale Kaale Badra Ghir Ghir Aa Rahe Hai)

काले काले बदरा,
घिर घिर आ रहे है,

पत राखो गौरी के लाल, हम तेरी शरण आये (Pat Rakho Gauri Ke Lal Hum Teri Sharan Aaye)

पत राखो गौरी के लाल,
हम तेरी शरण आये ॥