नवीनतम लेख

सुध ले लो मेरी घनश्याम - भजन (Sudh Le Lo Meri Ghanshyam)

सुध ले लो मेरी घनश्याम,

आप आए नहीं,

और खबर भी न ली,

खत लिख लिख के भेजे तमाम,

सुध ले लों मेरी घनश्याम,

सुध ले लों मेरी घनश्याम ॥


हम तो कन्हैया हुए तेरे ही दीवाने,

चाहे तू माने या चाहे ना माने,

आँखों में छाए मेरे दिल में समाए,

बस होंठों पे है तेरा नाम,

सुध ले लों मेरी घनश्याम,

सुध ले लों मेरी घनश्याम ॥


संग की सखियाँ हुई तेरी ही दीवानी,

दिन रात रोती रहे आँखों से पानी,

देती सुनाई हमें मुरली सुहानी,

गीत छेड़े विरह के तमाम,

सुध ले लों मेरी घनश्याम,

सुध ले लों मेरी घनश्याम ॥


सुध ले लो मेरी घनश्याम,

आप आए नहीं,

और खबर भी न ली,

खत लिख लिख के भेजे तमाम,

सुध ले लों मेरी घनश्याम,

सुध ले लों मेरी घनश्याम ॥

प्रबल प्रेम के पाले पड़ के (Prem Ke Pale Prabhu Ko Niyam Badalte Dekha)

प्रबल प्रेम के पाले पड़ के,
प्रभु का नियम बदलते देखा ।

कदम कदम पर रक्षा करता (Kadam Kadam Par Raksha Karta)

कदम कदम पर रक्षा करता,
घर घर करे उजाला उजाला,

है मतवाला मेरा रखवाला (Hai Matwala Mera Rakhwala)

है मतवाला मेरा रखवाला,
लाल लंगोटे वाला,

रात भादो की थी, छाई काली घटा(Raat Bhado Ki Thi Chhai Kali Ghata)

रात भादो की थी,
छाई काली घटा,