नवीनतम लेख

श्याम तोपे रंग डाँरू: होली भजन (Shyam Tope Rang Daaru)

नेक आगे आ,

श्याम तोपे रंग डारुं,

नेक आगे आ,

हाँ रे, नेक आगे आ,

हम्बे नेक आगे आ,

श्याम तोपे रंग डाँरू,

नेक आगे आ ॥


रंग डारूँ तोरे अंगन सारुं लाला,

हा वाह रे रसिया,

हाँ वाह रे छैला,

तेरे गालन पर गुलचा मारू,

नेक आगे आ,

श्याम तोपे रंग डाँरू,

नेक आगे आ ॥


टेढ़ी रे टेढ़ी तेरी पगिया,

बाँधूँ लाला,

हा वाह रे रसिया,

हाँ वाह रे छैला,

तेरी पगिया पर फुलरी डारूँ,

नेक आगे आ,

नेक आगे आ,

श्याम तोपे रंग डाँरू,

नेक आगे आ ॥


बृज दूल्हो तू छैल,

अनोखो लाला,

तोपे तन मन धन योवन वारु,

नेक आगे आ,

उमर घटा अंबर में छाई लाला,

तोहे श्याम रंग में रंग डारू,

नेक आगे आ,

श्याम तोपे रंग डाँरू,

नेक आगे आ ॥

शुक्रदेव की पूजा कैसे करें?

हिंदू धर्म में शुक्र देवता को भौतिक सुख-सुविधाओं का देवता कहा जाता है। इतना ही नहीं, शुक्रदेव को सौंदर्य और आकर्षण का देवता भी माना जाता है। लोग उनकी कृपा पाने के लिए पूजा करते हैं ताकि वे सुंदर और आकर्षक बन सकें।

आज अयोध्या की गलियों में, घुमे जोगी मतवाला: भजन (Aaj Ayodhya Ki Galiyon Mein Ghume Jogi Matwala)

आज अयोध्या की गलियों में,
घुमे जोगी मतवाला,

हमारे साथ श्री रघुनाथ, तो किस बात की चिंता (Hamare Sath Shri Raghunath Too Kis Baat Ki Chinta)

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो
किस बात की चिंता ।

रामचंद्र कह गये सिया से (Ramchandra Keh Gaye Siya Se)

रामचंद्र कह गये सिया से,
हे रामचंद्र कह गये सिया से,