नवीनतम लेख

राम कहानी सुनो रे राम कहानी (Ram Kahani Suno Re Ram Kanahi)

श्री राम नवमी, विजय दशमी, सुंदरकांड, रामचरितमानस कथा, हनुमान जन्मोत्सव और अखंड रामायण के पाठ में प्रमुखता से गाये जाने वाला भजन।


राम कहानी सुनो रे राम कहानी ।

कहत सुनत आवे आँखों में पानी ।

श्री राम, जय राम, जय-जय राम ॥


दशरथ के राज दुलारे,

कौशल्या की आँख के तारे ।

वे सूर्य वंश के सूरज,

वे रघुकुल के उज्जयारे ।

राजीव नयन बोलें मधुभरी वाणी।

॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी...॥


शिव धनुष भंग प्रभु करके,

ले आए सीता वर के ।

घर त्याग भये वनवासी,

पित की आज्ञा सर धर के ।

लखन सिया ले संग, छोड़ी रजधानी ।

॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी...॥


खल भेष भिक्षु धर के,

भिक्षा का आग्रह करके ।

उस जनक सुता सीता को,

छल बल से ले गया हर के ।

बड़ा दुःख पावे राजा राम जी की रानी ।

॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी...॥


श्री राम ने मोहे पठायो,

मैं राम दूत बन आयो ।

सीता माँ की सेवा में,

रघुवर को संदेसा लायो ।

और संग लायो,

प्रभु मुद्रिका निसानी ।

॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी...॥


राम कहानी सुनो रे राम कहानी ।

कहत सुनत आवे आँखों में पानी ।

श्री राम, जय राम, जय-जय राम ॥


मकर संक्रांति पर खिचड़ी क्यों बनती है

मकर संक्रांति का त्योहार आगामी 14 जनवरी को है। देश के कई हिस्सों में इसे खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है। खिचड़ी के चावल से चंद्रमा और शुक्र की शांति संबंधित है।

उंचिया पहाड़ा वाली माँ, हो अम्बे रानी (Uchiya Pahadawali Maa O Ambe Rani)

उंचिया पहाड़ा वाली माँ,
हो अम्बे रानी,

मोहे लागी लगन गुरु चरणन की(Mohe Lagi Lagan Guru Charanan Ki)

अखंड-मंडलाकारं
व्याप्तम येन चराचरम