नवीनतम लेख

हिम्मत ना हारिए, प्रभु ना बिसारिए(Himmat Na Hariye, Prabhu Na Bisraiye)

हिम्मत ना हारिए,

प्रभु ना बिसारिए ।

हँसते मुस्कुराते हुये,

जिंदगी गुजारिए ॥


काम ऐसे कीजिये कि,

जिनसे हो सब का भला ।

बातें ऐसे कीजिये,

जिमनें हो अमृत भरा ।

मीठी बोली बोल सबको,

प्रेम से पुकारिए ।

कड़वे बोल बोलके ना,

जिंदगी बिगाड़िए ॥


अच्छे कर्म करते हुये,

दुःख भी अगर पा रहे ।

पिछले पाप कर्मों का,

भुगतान वो भुगता रहे ।

सद्गुरु की भक्ति करके,

पाप को मिटाइए ।

गल्तियों से बचते हुये,

साधना बढ़ाइए ॥


हिम्मत ना हारिए,

प्रभु ना बिसारिए ।

हँसते मुस्कुराते हुये,

जिंदगी गुजारिए ॥


हृदय की किताब पर,

ये बात लिख लीजिए ।

बनके सच्चे भक्त सच्चे,

दिल से अमल कीजिये ।

करके अमल बनके कमल,

तरिए और तारिए ।

जग में जगमगाती हुई,

जिंदगी गुजारिए ॥


हिम्मत ना हारिए,

प्रभु ना बिसारिए ।

हँसते मुस्कुराते हुये,

जिंदगी गुजारिए ॥


मुश्किलों मुसीबतों का,

करना है जो खात्मा ।

हर समय कहना तेरा,

शुक्र है परमात्मा ।

फरियादें करके अपना,

हाल ना बिगाड़िए ।

जैसे प्रभु राखें वैसे,

जिंदगी गुजारिए ॥


हिम्मत ना हारिए,

प्रभु ना बिसारिए ।

हँसते मुस्कुराते हुये,

जिंदगी गुजारिए ॥

थारे बिन मैया कुण म्हारो है दादी(Thare Bin Maiya Kun Mharo Hai Dadi)

थारे बिन मैया कुण म्हारो है,
थारे बिण मैया कुण म्हारो है,

काशी नगरी से, आए है शिव शम्भू - भजन (Kashi Nagri Se Aaye Hai Shiv Shambhu)

सुनके भक्तो की पुकार,
होके नंदी पे सवार,

गुड़ी पड़वा के दिन क्या करें क्या नहीं

गुड़ी पड़वा का पर्व हिंदू नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। यह त्योहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है, जो इस साल 30 मार्च को पड़ रहा है।

यह भी जाने