नवीनतम लेख

हिम्मत ना हारिए, प्रभु ना बिसारिए(Himmat Na Hariye, Prabhu Na Bisraiye)

हिम्मत ना हारिए,

प्रभु ना बिसारिए ।

हँसते मुस्कुराते हुये,

जिंदगी गुजारिए ॥


काम ऐसे कीजिये कि,

जिनसे हो सब का भला ।

बातें ऐसे कीजिये,

जिमनें हो अमृत भरा ।

मीठी बोली बोल सबको,

प्रेम से पुकारिए ।

कड़वे बोल बोलके ना,

जिंदगी बिगाड़िए ॥


अच्छे कर्म करते हुये,

दुःख भी अगर पा रहे ।

पिछले पाप कर्मों का,

भुगतान वो भुगता रहे ।

सद्गुरु की भक्ति करके,

पाप को मिटाइए ।

गल्तियों से बचते हुये,

साधना बढ़ाइए ॥


हिम्मत ना हारिए,

प्रभु ना बिसारिए ।

हँसते मुस्कुराते हुये,

जिंदगी गुजारिए ॥


हृदय की किताब पर,

ये बात लिख लीजिए ।

बनके सच्चे भक्त सच्चे,

दिल से अमल कीजिये ।

करके अमल बनके कमल,

तरिए और तारिए ।

जग में जगमगाती हुई,

जिंदगी गुजारिए ॥


हिम्मत ना हारिए,

प्रभु ना बिसारिए ।

हँसते मुस्कुराते हुये,

जिंदगी गुजारिए ॥


मुश्किलों मुसीबतों का,

करना है जो खात्मा ।

हर समय कहना तेरा,

शुक्र है परमात्मा ।

फरियादें करके अपना,

हाल ना बिगाड़िए ।

जैसे प्रभु राखें वैसे,

जिंदगी गुजारिए ॥


हिम्मत ना हारिए,

प्रभु ना बिसारिए ।

हँसते मुस्कुराते हुये,

जिंदगी गुजारिए ॥

चंद्र ग्रहण में शनिदेव की इन राशियों पर कृपा

चंद्र ग्रहण 2025 के दौरान शनि देव शश राजयोग का निर्माण कर रहे हैं, जो कुछ राशियों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित हो सकता है।

सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है(Sare Jahan Ke Malik Tera Hi Aasara Hai)

सारे जहाँ के मालिक, तेरा ही आसरा है,
राजी हैं हम उसी में, जिस में तेरी रजा है,

हर घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके (Har Ghadi Yaad Teri Aaye Sautan Banke)

हर घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके,
मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके ॥

भोले बाबा ने पकड़ा हाथ (Bhole Baba Ne Pakda Hath)

भोले बाबा ने पकड़ा हाथ,
की रहता हर पल मेरे साथ,

यह भी जाने