नवीनतम लेख

मैया तेरे भक्तों को, तेरा ही सहारा है (Maiya Tere Bhakto Ko Tera Hi Sahara Hai)

मैया तेरे भक्तों को,

तेरा ही सहारा है,

तेरे बिना इस जग में,

कोई ना हमारा है,

मैया तेरे भक्तो को,

तेरा ही सहारा है ॥


ऊँचे ऊँचे पर्वत पे,

मैया तेरा ठिकाना है,

दर्शन को मैया जी,

आए सारा ज़माना है,

मैया तेरे दर्शन से,

मिट जाए दुःख सारा है,

मैया तेरे भक्तो को,

तेरा ही सहारा है ॥


द्वार मेरी मैया का,

सारे जग से निराला है,

दुखियारा जो भी हो,

उसे पल में संभाला है,

मैया तेरी किरपा से,

मेरा चलता गुजारा है,

मैया तेरे भक्तो को,

तेरा ही सहारा है ॥


मतलब के लोग यहाँ,

सब मतलब के रिश्ते है,

सुख के सब साथी,

मुश्किल में ना दीखते है,

इस झूठी दुनिया में,

सच्चा प्यार तुम्हारा है,

मैया तेरे भक्तो को,

तेरा ही सहारा है ॥


जब कोई विपदा पड़ी,

मैया एक पल में आई है,

‘शिबू’ और ‘टोनी’ की,

तूने बिगड़ी बनाई है,

अब तो तेरे बिना,

हमें कुछ ना गवारा है,

मैया तेरे भक्तो को,

तेरा ही सहारा है ॥


मैया तेरे भक्तों को,

तेरा ही सहारा है,

तेरे बिना इस जग में,

कोई ना हमारा है,

मैया तेरे भक्तो को,

तेरा ही सहारा है ॥

नमामि-नमामि अवध के दुलारे(Namami Namami Awadh Ke Dulare)

नमामि-नमामि अवध के दुलारे ।
खड़ा हाथ बांधे मैं दर पर तुम्हारे ॥

देवी दुर्गा की 10 महाविद्या की साधना

हिंदू वैदिक पंचाग के अनुसार, 30 जनवरी 2025 से माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। हिंदू धर्म में हर साल 4 नवरात्रि मनाई जाती है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, माघ माह की गुप्त नवरात्रि अंतिम नवरात्रि होती है।

समुद्र मंथन और धनवंतरी की कहानी: धनतेरस व्रत कथा (Samudra Manthan aur Dhanvantari ki kahani)

प्राचीन कल की बात हैं दुर्वासा ऋषि के शाप के कारण सभी देवता भगवान विष्णु के साथ शक्तिहीन हो गए थे और साथ ही असुरो की शक्ति भी बढ़ गई थी।