नवीनतम लेख

ओढ़ के चुनरिया लाल, मैया जी मेरे घर आना (Odh Ke Chunariya Lal Maiya Ji Mere Ghar Aana)

ओढ़ के चुनरिया लाल,

मैया जी मेरे घर आना,

मैया जी मेरे घर आना,

मैया जी मेरे घर आना,

ओढ़ के चुनरियाँ लाल,

मैया जी मेरे घर आना ॥


आप भी आना,

गणपतिजी को लाना,

आप भी आना,

गणपतिजी को लाना,

रिद्धि सिद्धि होंगे दयाल,

मैया जी मेरे घर आना,

ओढ़ के चुनरियाँ लाल,

मैया जी मेरे घर आना ॥


आप भी आना,

बजरंगी जी को लाना,

आप भी आना,

बजरंगी जी को लाना,

कष्टों का टूटेगा जाल,

मैया जी मेरे घर आना,

ओढ़ के चुनरियाँ लाल,

मैया जी मेरे घर आना ॥


आप भी आना,

संग गौरा जी को लाना,

आप भी आना,

संग गौरा जी को लाना,

देखेंगे भोले का कमाल,

मैया जी मेरे घर आना,

ओढ़ के चुनरियाँ लाल,

मैया जी मेरे घर आना ॥


आप भी आना,

संग लक्ष्मी जी को लाना,

आप भी आना,

संग लक्ष्मी जी को लाना,

सब हो जाएंगे मालामाल,

मैया जी मेरे घर आना,

ओढ़ के चुनरियाँ लाल,

मैया जी मेरे घर आना ॥


ओढ़ के चुनरिया लाल,

मैया जी मेरे घर आना,

मैया जी मेरे घर आना,

मैया जी मेरे घर आना,

ओढ़ के चुनरियाँ लाल,

मैया जी मेरे घर आना ॥

मैया मेरी लाज रख ले: भजन (Mata Meri Laaj Rakh Le)

तेरे चरणों में शीश मैं झुकाऊं,
तेरे ही गुण गाऊं,

माघ कृष्ण की षट्तिला एकादशी (Magh Krishna ki Shattila Ekaadashee)

एक समय दालभ्यजी ने प्रजापति ब्रह्माजी के पुत्र पुलस्त्य जी से प्रश्न किया कि प्रभो! क्या कोई ऐसी भी शक्ति या उपाय है कि जिसके करने से ब्रह्महत्या करने इत्यादि के कुटिल कर्मों के पापों से मनुष्य सरलता पूर्वक छूट जाय भगवन् !

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली - भजन (Jai Ho Jai Ho Tumhari Ji Bajrangbali)

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली
लेके शिव रूप आना गजब हो गया

कैसे दर आऊं, मैं तेरे दरश पाने को (Kaise Dar Aau Main Tere Darash Pane Ko)

कैसे दर आऊं,
मैं तेरे दरश पाने को,