नवीनतम लेख

नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है(Naam Meri Radha Rani Ka Jis Jis NeGaya Hai)

नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है,

बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है,

जय राधे जय राधे जय श्री राधे बोलो जय राधे ॥


नाम मेरी राधा रानी का सदा देता सहारा है,

तू भी एक बार जप ले यह नाम बड़ा प्यारा है,

जय राधे जय राधे जय श्री राधे बोलो जय राधे ॥


राधा राधा नाम वाली फेरी जिसने माला है,

उस पर रीझ गया मेरा मुरली वाला है जय राधे,

जय राधे जय राधे जय श्री राधे बोलो जय राधे ॥


राधा राधा नाम का तो हुआ पागल जमाना है,

प्यारा तीनों लोको से श्री जी का बरसाना है,

जय राधे जय राधे जय श्री राधे बोलो जय राधे ॥


राधा राधा नाम वाली चढ़ गई हमें मस्ती है,

हर्षित' पे कृपा राधा रानी की बरसती है,

जय राधे जय राधे जय श्री राधे बोलो जय राधे ॥

प्रदोष व्रत के खास उपाय क्या हैं?

प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित एक पवित्र व्रत है, जो हर महीने शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। जो शिव भक्तों के लिए विशेष रूप से फलदायी माना गया है।

क्या कुंवारी लड़कियां भी कर सकती हैं प्रदोष व्रत

प्रदोष व्रत हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत है जो भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए समर्पित है। यह व्रत जीवन में सुख-समृद्धि, मनोकामना पूर्ति और कष्टों के निवारण का प्रतीक है। कुंवारी लड़कियों के लिए यह व्रत विशेष रूप से लाभकारी माना है।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं (Achyutam Keshavam Krishna Damodaram)

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

समुद्र मंथन से जुड़ा है सूर्यग्रहण का रहस्य

सूर्यग्रहण.... एक सुंदर और अद्भुत खगोलीय घटना है, जब ब्रह्मांड एक अनोखा दृश्य प्रस्तुत करता है।