नवीनतम लेख

वो राम धुन में मगन है रहते (Wo Ram Dhun Magan Hai Rahte)

वो राम धुन में मगन है रहते,

लगन प्रभु की लगा रहे है,

वो राम जी के चरण में रहते,

प्रभु के कारज बना रहे है,

वो राम धुन में मगन हैं रहते,

लगन प्रभु की लगा रहे है ॥


वो राम लक्ष्मण काँधे बिठाए,

सुग्रीव के संग मैत्री कराए,

प्रभु मुद्रिका थी मुख में डाली,

वो लंका धाए सुधि सिया लाए,

निशानी माँ की दीजो प्रभु को,

प्रभु हदय से लगा रहे है,

वो राम धुन में मगन हैं रहते,

लगन प्रभु की लगा रहे है ॥


लखन है मूर्छित है राम रोते,

बूटी सजीवन अब कौन लाए,

प्रभु लगन थी ह्रदय में धारी,

वो बूटी वाला पर्वत ले आए,

वो प्राण रक्षक बने लखन के,

हाथों से बूटी खिला रहे है,

वो राम धुन में मगन हैं रहते,

लगन प्रभु की लगा रहे है ॥


नागों की पाश में प्रभुजी आए,

गरुड़ को लाए प्राण बचाए,

अहिरावण प्रभु को लेके भागा,

संघारा पापी पाताल धाए,

रंगा सिंदूरी तन अपना सारा,

प्रभु का चंदन लगा रहे है,

वो राम धुन में मगन हैं रहते,

लगन प्रभु की लगा रहे है ॥


वो राम धुन में मगन है रहते,

लगन प्रभु की लगा रहे है,

वो राम जी के चरण में रहते,

प्रभु के कारज बना रहे है,

वो राम धुन में मगन हैं रहते,

लगन प्रभु की लगा रहे है ॥

बालाजी के भक्तों सुनलो, बाबा का गुण गाया करो (Balaji Ke Bhakto Sun Lo Baba Ka Gun Gaya Karo)

बालाजी के भक्तों सुनलो,
बाबा का गुण गाया करो,

काली कमली वाला मेरा यार है - भजन (Kali Kamali Wala Mera Yar Hai)

काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

जानकी नाथ सहाय करें (Janaki Nath Sahay Kare)

जानकी नाथ सहाय करें
जानकी नाथ सहाय करें,

तेरी तुलना किससे करूं माँ(Teri Tulna Kisse Karu Maa)

तेरी तुलना किससे करूँ माँ,
तेरी तुलना किससे करूं माँ,