नवीनतम लेख

रामनवमी पर रामलला की पूजा विधि

रामनवमी पर इस विधि से करें रामलला की पूजा, मिलेगा विशेष फल


देशभर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इसलिए, राम भक्त पूरे साल इस दिन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है। इस अवसर पर भगवान राम की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। कहा जाता है कि रामनवमी के दिन विष्णु जी ने भगवान राम के रूप में अपना सातवां अवतार लिया था। तो आइए, इस आर्टिकल में रामनवमी के दिन रामलला की पूजा विधि के बारे में विस्तार से जानते हैं।


इस दिन बाल स्वरूप की होती है पूजा


रामनवमी के दिन भगवान राम के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है और आठ प्रहर का उपवास रखा जाता है। यानी भक्तों को सूर्योदय से अगले दिन सूर्योदय तक व्रत पालन करना चाहिए, जिससे शुभ फल की प्राप्ति होती है। ऐसे में इस दिन पूजा के शुभ मुहूर्त और विधि का विशेष ध्यान रखना आवश्यक होता है। बता दें कि रामनवमी को प्रभु श्रीराम के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। नवमी तिथि के दिन प्रभु श्रीराम की पूजा करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है और उनकी कृपा बनी रहती है।


कब मनाई जाएगी रामनवमी?


रामनवमी का त्योहार हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है। वर्ष 2025 में यह तिथि 5 अप्रैल को शाम 7 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगी और 6 अप्रैल 2025 को शाम 7 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि के अनुसार, साल 2025 में रामनवमी का पर्व 6 अप्रैल को मनाया जाएगा।


जानिए रामनवमी का शुभ मुहूर्त


साल 2025 में रामनवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 08 मिनट से दोपहर 01 बजकर 39 मिनट तक रहेगा। मध्याह्न पूजा का मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में पूजा करना विशेष रूप से शुभ माना जाता है।


रामनवमी पर इस विधि से करें पूजा


  • रामनवमी के दिन सुबह जल्दी उठकर घर की साफ-सफाई करें।
  • स्नान आदि करके पीले रंग के वस्त्र पहनें।
  • घर के मंदिर में व्रत का संकल्प लें।
  • घर के मुख्य द्वार को वंदनवार, रंगोली और फूलों से सजाएं।
  • यदि रामजी की पीतल की मूर्ति हो, तो गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से अभिषेक करें।
  • इसके बाद साफ पानी से स्नान कराएं।
  • फिर भगवान को हल्दी, कुमकुम, चंदन और चावल अर्पित करें।
  • घी का दीपक जलाएं और पंजीरी, खीर या अन्य मिष्ठान का भोग लगाकर आरती करें।
  • इस दिन घर में सुंदरकांड या रामायण पाठ करना शुभ माना जाता है।
  • सुगंधित फूल और पूजन सामग्री भगवान राम के साथ माता सीता और हनुमान जी को भी अर्पित करें।
  • भगवान रामलला को तिलक लगाने के बाद 108 बार "राम-राम" का जाप करें।
  • अंत में आरती करें और विधिपूर्वक पूजा संपन्न करें।
  • दोपहर 12 बजे शंखनाद कर भगवान श्रीराम के जन्म की खुशी मनाएं और घर की छत पर भगवा ध्वज फहराएं।
बजरंगबली आओ, हनुमान चले आओ (Bajrangbali Aao Hanuman Chale Aao)

बजरंगबली आओ,
हनुमान चले आओ,

बालाजी तुम्हारे चरणों में, मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ (Balaji Tumhare Charno Mein Main Tumhe Rjhane Aaya Hun)

बालाजी तुम्हारे चरणों में,
मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ ॥

श्री विष्णु दशावतार स्तोत्रम् (Shri Vishnu Dashavatar Stotram)

प्रलयपयोधिजले धृतवानसि वेदम्।

Subah Savere Lekar Tera Naam Prabhu (सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु)

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु ।