नवीनतम लेख

राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी(Ram Naam Ladd, Gopal Naam Gee)

जय सीता राम की। जय राधे श्याम की ॥

राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी ।

हरि नाम मिश्री, तू घोल-घोल पी ॥... x3


हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा हरे-हरे ।

हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे ॥


राम जीवन में तो, श्याम जी घर में ।

काटते हैं भक्तों के, संकट क्षण में ॥... x2

ध्यान से सुनो, यह बात बड़ी काम की ।

हरि नाम मिश्री, तो घोल घोल पी ॥

॥ राम नाम लड्डू...॥


हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा हरे-हरे ।

हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे ॥


राम राम राम ,रटो श्याम श्याम, श्याम रे ।

आयेगा अंत समय, बस यही काम रे ॥... x2

जय बोलो राम जी की,जय बोलो श्याम जी की ।

हरि नाम मिश्री तो घोल घोल पी ॥

॥ राम नाम लड्डू...॥


हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा हरे-हरे ।

हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे ॥


मर्यादा पुरुषोत्तम, हैं श्री राम जी ।

प्रेम के सागर है, प्यारे घनश्याम जी ॥ ... x2

माला जपो सुबह शाम, इनकी नाम की ।

हरि नाम मिश्री तो घोल घोल पी ॥

॥ राम नाम लड्डू...॥


हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा हरे-हरे ।

हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे ॥


विवाह पंचमी पर क्यों होती है केले की पूजा

विवाह पंचमी पर केले के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन अयोध्या और जनकपुर में विशेष उत्सव और शोभा यात्राएं निकाली जाती हैं।

शेयर बाजार निवेश पूजा विधि

भारतीय संस्कृति में परंपराओं और विश्वासों का विशेष महत्व है। इसी कारण, हिंदू धर्म में किसी भी नए कार्य की शुरुआत से पहले पूजा करना शुभ माना जाता है। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले भी लोग पूजा करते हैं, क्योंकि इसे सकारात्मक शुरुआत का प्रतीक माना जाता है।

बड़े मान से जमाना, माँ तुमको पूजता है (Bade Maan Se Zamana Maa Tujhe Pujata Hai)

बड़े मान से जमाना,
माँ तुमको पूजता है,

काल भैरव की कथा

हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को काल भैरव जयंती मनाई जाती है। इस दिन तंत्र-मंत्र के देवता काल भैरव की पूजा की जाती है, जो भगवान शिव के रौद्र रूप हैं।

यह भी जाने