नवीनतम लेख

राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी(Ram Naam Ladd, Gopal Naam Gee)

जय सीता राम की। जय राधे श्याम की ॥

राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी ।

हरि नाम मिश्री, तू घोल-घोल पी ॥... x3


हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा हरे-हरे ।

हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे ॥


राम जीवन में तो, श्याम जी घर में ।

काटते हैं भक्तों के, संकट क्षण में ॥... x2

ध्यान से सुनो, यह बात बड़ी काम की ।

हरि नाम मिश्री, तो घोल घोल पी ॥

॥ राम नाम लड्डू...॥


हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा हरे-हरे ।

हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे ॥


राम राम राम ,रटो श्याम श्याम, श्याम रे ।

आयेगा अंत समय, बस यही काम रे ॥... x2

जय बोलो राम जी की,जय बोलो श्याम जी की ।

हरि नाम मिश्री तो घोल घोल पी ॥

॥ राम नाम लड्डू...॥


हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा हरे-हरे ।

हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे ॥


मर्यादा पुरुषोत्तम, हैं श्री राम जी ।

प्रेम के सागर है, प्यारे घनश्याम जी ॥ ... x2

माला जपो सुबह शाम, इनकी नाम की ।

हरि नाम मिश्री तो घोल घोल पी ॥

॥ राम नाम लड्डू...॥


हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा हरे-हरे ।

हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे ॥


गणपति आज पधारो, श्री रामजी की धुन में (Ganapati Aaj Padharo Shri Ramaji Ki Dhun Me)

गणपति आज पधारो,
श्री रामजी की धुन में ।

वर दे, वीणा वादिनि वर दे: सरस्वती वंदना (Var De Veena Vadini Var De: Saraswati Vandana)

वर दे, वीणावादिनि वर दे ।
प्रिय स्वतंत्र रव, अमृत मंत्र नव

दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले (Doosron Ka Dukhda Door Karne Wale)

दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम ।

प्रभु के चरणों से सच्चा प्यार: भजन (Parbhu Ke Charno Se Sachha Pyar)

प्रभु के चरणों से गर सच्चा प्यार किसी को हो जाये,
दो चार सहर की बात ही क्या संसार उसी का हो जाये ॥

यह भी जाने