नवीनतम लेख

ये बाबा बहुत बड़ा हैं (Ye Baba Bahut Bada Hai)

हर भक्तों के दिल से निकले,

एक यही आवाज़,

ये बाबा बहुत बड़ा है,

ये बाबा बहुत बड़ा हैं ॥


बाबा की शक्ति ने देखों,

कैसा खेल रचाया,

बाबा की मस्ती ने हर एक,

दिल को दीवाना बनाया,

ब्रह्मा के वेदों से निकलें,

एक यही आवाज़,

ये बाबा बहुत बड़ा हैं,

ये बाबा बहुत बड़ा हैं ॥


ये सरकार अगर चाहे तो,

कुछ भी करके दिखा दे,

उठा सड़क से एक भिखारी,

राजा उसे बना दे,

नारद की वीणा से निकले,

एक यही आवाज़,

ये बाबा बहुत बड़ा हैं,

ये बाबा बहुत बड़ा हैं ॥


इंसा चाहे कुछ भी करले,

इनसे छुपा नहीं है,

‘बनवारी’ गर ये ना चाहे,

कुछ भी हुआ नहीं है,

शंकर के डमरू से निकले,

एक यही आवाज़,

ये बाबा बहुत बड़ा हैं,

ये बाबा बहुत बड़ा हैं ॥


हर भक्तों के दिल से निकले,

एक यही आवाज़,

ये बाबा बहुत बड़ा है,

ये बाबा बहुत बड़ा हैं ॥

कौन सी ने मार दियो री टोना (Koun Si Ne Maar Diyo Ri Tona)

कौन सी ने मार दियो री टोना
के मेरो मचले ओ श्याम सलोना

चले पवन की चाल, मेरा बजरंगबली (Chale Pawan Ki Chaal Mera Bajrangbali)

लाल लंगोटा हाथ में सोटा,
चले पवन की चाल,

स्कंद षष्ठी व्रत कैसे करें

हर माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी व्रत किया जाता है। माघ माह की स्कंद षष्ठी 3 फरवरी 2025 को पड़ेगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान कार्तिकेय का जन्म हुआ था।

धनदालक्ष्मी स्तोत्रम्

देवी देवमुपागम्य नीलकण्ठं मम प्रियम्।
कृपया पार्वती प्राह शंकरं करुणाकरम्॥

यह भी जाने