नवीनतम लेख

माँगा है भोलेनाथ से, वरदान एक ही(Manga Hai Bholenath Se Vardan Ek Hi)

माँगा है भोलेनाथ से,

वरदान एक ही,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी,

मांगा है भोलेनाथ से,

वरदान एक ही ॥


जिस पर तुम्हारा हाथ था,

वो पार हो गया,

जो भी शरण में आ गया,

उद्धार हो गया,

जिसने भरोसा कर लिया,

डूबा कभी नहीं,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी,

मांगा है भोलेनाथ से,

वरदान एक ही ॥


कोई समझ सका नहीं,

माया बड़ी अजीब,

चरणों में जो भी आ गया,

वो तो है खुशनसीब,

इसके तो मर्ज़ी के बिना,

पत्ता हीले नही,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी,

मांगा है भोलेनाथ से,

वरदान एक ही ॥


ऐसे दयालु बाबा से,

रिश्ता बनाइये,

मिलता रहेगा आपको,

जो कुछ भी चाहिए,

ऐसा करिश्मा होगा जो,

पहले हुआ नहीं,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी,

मांगा है भोलेनाथ से,

वरदान एक ही ॥


कहते है लोग जिंदगी,

किस्मत की बात है,

किस्मत बनाना भी मगर,

बाबा के हाथ है,

‘बनवारी’ करले तू यकीं,

ज्यादा समय नहीं,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी,

मांगा है भोलेनाथ से,

वरदान एक ही ॥


माँगा है भोलेनाथ से,

वरदान एक ही,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी,

मांगा है भोलेनाथ से,

वरदान एक ही ॥


बनेंगे सारे बिगड़े काम, प्रभु श्री राम को पूजो (Banenge Sare Bigde Kaam Prabhu Shri Ram Ko Pujo)

बनेंगे सारे बिगड़े काम,
प्रभु श्री राम को पूजो,

मौनी अमावस्या पर ये जरूर करें

साल 2025 में 29 जनवरी दिन बुधवार को मौनी अमावस्या मनाई जाएगी। इस बार मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान किया जाएगा और इस दिन कुछ दुर्लभ संयोग भी बन रहे हैं।

हे मेरे गुरुदेव करुणा सिन्धु करुणा कीजिये (He Mere Gurudev Karuna Sindhu Karuna Keejiye)

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः, गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म, तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

राम नाम का जादू, दुनिया पे छा रहा है(Ram Naam Ka Jaadu Duniya Pe Cha Raha Hai)

राम नाम का जादू,
श्रीराम नाम का जादू,

यह भी जाने