नवीनतम लेख

वादा कर ले भोलेनाथ, छोड़ोगे ना हाथ (Wada Kar Le Bholenath Chodoge Na Hath)

वादा कर ले भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ,

ये साँस चलेगी जब तक,

ये साँस चलेगी जब तक,

तू रहेगा मेरे साथ,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥


इसी जनम की जानू बाबा,

आगे का किसने देखा,

तेरी किरपा रहे जो मुझ पर,

बदले जन्मों की रेखा,

ये जीवन सुधर गया तो,

ये जीवन सुधर गया तो,

करूँ अगले जनम की बात,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥


तेरा साथ रहे तो बाबा,

भव से मैं तर जाऊंगा,

जनम मरण के इन फंदो से,

मुक्ति मैं पा जाऊंगा,

बस एक दफा तू धर दे,

बस एक दफा तू धर दे,

तेरी किरपा का हाथ,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥


अंत समय सांसो के सुर में,

भोले गीत तुम्हारे हो,

‘हर्ष’ मेरी आंखों के आगे,

तुम ही मीत हमारे हो,

ये जीवन सफल बना दे,

ये जीवन सफल बना दे,

बस इतनी है फरियाद,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥


वादा कर ले भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ,

ये साँस चलेगी जब तक,

ये साँस चलेगी जब तक,

तू रहेगा मेरे साथ,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥

हनुमत के गुण गाते चलो (Hanumat Ke Gun Gate Chalo)

हनुमत के गुण गाते चलो,
प्रेम की श्रद्धा बहाते चलो,

Shri Adinath Chalisa (श्री आदिनाथ चालीसा)

शीश नवा अरिहंत को, सिद्धन को, करुं प्रणाम |
उपाध्याय आचार्य का ले सुखकारी नाम ||

नमो नमो शंकरा(Namo Namo Shankara)

जय हो, जय हो शंकरा
भोलेनाथ, शंकरा

बाबा मुझे दर्शन दें महाकाल (Baba Mujhe Darshan De Mahakal)

मैं आया उज्जैन महाकाल,
बाबा मुझे दर्शन दे,

यह भी जाने