नवीनतम लेख

मेरा दिल तो दीवाना हो गया, मुरली वाले तेरा (Mera Dil To Deewana Ho Gaya Murli Wale Tera)

मेरा दिल तो दीवाना हो गया,

मुरली वाले तेरा,

मुरली वाले तेरा,

कमली वाले तेरा,

जबसे नजर से नजर मिल गई है,

उजड़े चमन की कली खिल गई है,

नजरों का निशाना हो गया,

मुरली वाले तेरा


प्राणों के प्यारे कहां छुप गये हो,

नैनों के तारे कहां छुप गये हो,

मेरा दिल में ठिकाना हो गया,

मुरली वाले तेरा


तू मेरा प्यारा-प्यारा मैं तेरा पागल,

तेरी नजर ने किया दिल मेरा घायल,

तू तो सबका सहारा हो गया,

मुरली वाले तेरा


दीवानगी ने क्या-क्या दिखाया,

अपना बना के मुझे जग से छुड़ाया,

तू तो सब का निशाना हो गया,

मुरली वाले तेरा

भगवान तुम्हारे चरणों में, मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ (Bhagwan Tumhare Charno Mein Main Tumhe Rijhane Aaya Hun)

भगवान तुम्हारे चरणों में,
> मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ,

राधा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे(Radha Ko Naam Anmol Bolo Radhe Radhe)

राधा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे।
श्यामा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे॥

हमारे साथ श्री रघुनाथ, तो किस बात की चिंता (Hamare Sath Shri Raghunath Too Kis Baat Ki Chinta)

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो
किस बात की चिंता ।

अवध बिहारी हो, हम आए शरण तिहारी (Awadh Bihari Ho,Hum Aaye Sharan Tihari)

अवध बिहारी हो,
हम आए शरण तिहारी,