नवीनतम लेख

मेरा दिल तो दीवाना हो गया, मुरली वाले तेरा (Mera Dil To Deewana Ho Gaya Murli Wale Tera)

मेरा दिल तो दीवाना हो गया,

मुरली वाले तेरा,

मुरली वाले तेरा,

कमली वाले तेरा,

जबसे नजर से नजर मिल गई है,

उजड़े चमन की कली खिल गई है,

नजरों का निशाना हो गया,

मुरली वाले तेरा


प्राणों के प्यारे कहां छुप गये हो,

नैनों के तारे कहां छुप गये हो,

मेरा दिल में ठिकाना हो गया,

मुरली वाले तेरा


तू मेरा प्यारा-प्यारा मैं तेरा पागल,

तेरी नजर ने किया दिल मेरा घायल,

तू तो सबका सहारा हो गया,

मुरली वाले तेरा


दीवानगी ने क्या-क्या दिखाया,

अपना बना के मुझे जग से छुड़ाया,

तू तो सब का निशाना हो गया,

मुरली वाले तेरा

मोहे लागी लगन गुरु चरणन की(Mohe Lagi Lagan Guru Charanan Ki)

अखंड-मंडलाकारं
व्याप्तम येन चराचरम

पार्वती तेरा भोला, जगत में (Parvati Tera Bhola Jagat Me Sabse Nirala Hai)

पार्वती तेरा भोला,
जगत में सबसे निराला है ।

कालाष्टमी पूजा विधि

सनातन हिन्दू धर्म में कालाष्टमी का काफी महत्व होता है। कालाष्टमी भगवान काल भैरव को समर्पित होता है। इस दिन काल भैरव के पूजन से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है। ये पर्व हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।

मोक्षदा एकादशी पर दुर्लभ संयोग

हर वर्ष मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी मनाई जाती है। इस वर्ष 11 दिसंबर 2024 को यह पावन पर्व मनाया जाएगा। इस दिन गीता जयंती का भी पर्व होता है।