नवीनतम लेख

मेरा दिल तो दीवाना हो गया, मुरली वाले तेरा (Mera Dil To Deewana Ho Gaya Murli Wale Tera)

मेरा दिल तो दीवाना हो गया,

मुरली वाले तेरा,

मुरली वाले तेरा,

कमली वाले तेरा,

जबसे नजर से नजर मिल गई है,

उजड़े चमन की कली खिल गई है,

नजरों का निशाना हो गया,

मुरली वाले तेरा


प्राणों के प्यारे कहां छुप गये हो,

नैनों के तारे कहां छुप गये हो,

मेरा दिल में ठिकाना हो गया,

मुरली वाले तेरा


तू मेरा प्यारा-प्यारा मैं तेरा पागल,

तेरी नजर ने किया दिल मेरा घायल,

तू तो सबका सहारा हो गया,

मुरली वाले तेरा


दीवानगी ने क्या-क्या दिखाया,

अपना बना के मुझे जग से छुड़ाया,

तू तो सब का निशाना हो गया,

मुरली वाले तेरा

मीन संक्रांति की तिथि और मुहूर्त

मान्यता के अनुसार मीन संक्रांति तब मनाई जाती है जब भगवान सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं, और यह फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होता है।

रथ सप्तमी सर्वार्थसिद्धि योग

हिंदू धर्म में, रथ सप्तमी का पर्व हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है। इस साल रथ सप्तमी का पर्व 4 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा।

बोलो राम! मन में राम बसा ले (Bolo Ram Man Me Ram Basa Le Bhajan)

बोलो राम, जय जय राम, बोलो राम
जन्म सफल होगा बन्दे,

सकट चौथ पूजा विधि

हिंदू धर्म में सकट चौथ का व्रत अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। यह व्रत भगवान गणेश और सकट माता की पूजा-अर्चना के लिए प्रसिद्ध है। इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और उनके जीवन में आने वाले संकटों को दूर करने के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।