नवीनतम लेख

ओ सांवरे दाता मेरे, तेरा शुक्रिया है (O Sanware Data Mere Tera Shukriya Hai)

मुझे जो भी कुछ मिला है,

तुमने ही सब दिया है,

ओ साँवरे दाता मेरे,

तेरा शुक्रिया है,

ओ सांवरे दाता मेरे,

तेरा शुक्रिया है ॥


मेरी कुछ भी ना औकात थी,

बिगड़ी मेरी हर एक बात थी,

ऐसा मुझपे करम कर दिया,

खुशियों की मुझको सौगात दी,

हर एक विपदा मेरी,

को तुमने हर लिया है,

ओ सांवरे दाता मेरे,

तेरा शुक्रिया है ॥


मेरी हर एक जरुरत प्रभु,

आपने पूरी कर दी प्रभु,

मांगने भी ना मुझको दिया,

पहले ही झोली भर दी प्रभु,

तेरा ही दिया मैंने,

प्रभु खाया और पिया है,

ओ सांवरे दाता मेरे,

तेरा शुक्रिया है ॥


तेरे काबिल कहाँ मैं हरि,

फिर भी तुमने है करुणा करी,

हर जनम बस करते रहे,

‘चित्र विचित्र’ तेरी नौकरी,

हमें वृन्दावन बसा के,

उपकार ये किया है,

ओ सांवरे दाता मेरे,

तेरा शुक्रिया है ॥


मुझे जो भी कुछ मिला है,

तुमने ही सब दिया है,

ओ साँवरे दाता मेरे,

तेरा शुक्रिया है,

ओ सांवरे दाता मेरे,

तेरा शुक्रिया है ॥

जिसकी लागी रे लगन भगवान में (Jiski Lagi Re Lagan Bhagwan Mein)

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।

षटतिला एकादशी पर ना करें ये काम

षटतिला एकादशी भगवान विष्णु जी को समर्पित है। हर साल माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को ही षटतिला एकादशी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ भगवान विष्णु की आराधना करने से पापों से मुक्ति मिलती है।

रमा एकादशी व्रत की पूजा विधि (Rama Ekadashi Vrat Puja Vidhi)

सुबह जल्दी स्नान करें, घर के मंदिर में नया घी का दीपक जलाकर भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें और गंगाजल से भगवन को स्नान करवाएं।

राम कहने से तर जाएगा (Ram Kahne Se Tar Jayega Par Bhav Se Utar Jayega)

राम कहने से तर जाएगा,
पार भव से उतर जायेगा।