नवीनतम लेख

राम से बड़ा राम का नाम, जो सुमिरे भव पार हो जाए (Ram Se Bada Ram Ka Naam Jo Sumire Bhav Paar Ho Jaye)

राम से बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए,

बनेंगे बिगड़े सारे काम रे प्राणी,

उद्धार हो जाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


उल्टा नाम जपत जग जाना,

वाल्मीकि भए ब्रम्ह समाना,

की धुल गए उनके पाप तमाम,

परम पद अंत में पाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


सुमिरि पवनसुत पावन नामा,

अपने वश करी राखेउँ रामा,

है उनके दिल में बसे श्री राम,

वो सीना फाड़ दिखलाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


कौशल्या माँ ध्यान लगाई,

पुत्र रूप में राम को पाई,

अवध में जनम लिए श्री राम,

जो पावन धाम कहलाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


पाप और पापी से हारे,

धरती से जब संत पुकारे,

राम किए असुरों का संहार,

धरम ध्वज आके लहराए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


जनम लेत तुलसी बोले राम,

रामबोला पड़ा उनका नाम,

अंत में दरश दिए श्री राम,

रामायण उनसे लिखवाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


राम नाम पत्थर तैराए,

सागर पे सेतु बंधवाए,

शिला पे लिख दिया श्रीराम,

वो पत्थर डूब ना पाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


शबरी बैठी आस लगाए,

कुटिया में प्रभु राम जी आए,

भगत के वश में हुए भगवान,

वो झूठे बेर भी खाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥


राम से बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए,

बनेंगे बिगड़े सारे काम रे प्राणी,

उद्धार हो जाए,

राम सें बड़ा राम का नाम,

जो सुमिरे भव पार हो जाए ॥

गणेश जी की पूजा विधि

हिंदू धर्म में गणेश जी को सबसे पहले पूजने की परंपरा है। ऐसे में पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

होली पर करें इन मंत्रों का जाप

होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाई जाती है और यह तिथि बहुत ही शुभ होती है, इस दिन जाप और पूजा करने से हमें सिद्धि प्राप्त हो सकती है।

तुम से लागी लगन.. पारस प्यारा (Tumse Lagi Lagan Le Lo Apni Sharan Paras Pyara)

तुम से लागी लगन,
ले लो अपनी शरण, पारस प्यारा,

कलयुग में फिर से आजा, डमरू बजाने वाले (Kalyug Mein Fir Se Aaja Damru Bajane Wale)

कलयुग में फिर से आजा,
डमरू बजाने वाले,