नवीनतम लेख

सबके दिल में, श्याम की तस्वीर है (Sabke Dil Mein, Shyam Ki Tasveer Hai)

सबके दिल में,

श्याम की तस्वीर है,

कोई धन्ना सेठ,

कोई फकीर है,

दर पे आता वहीं,

जिसकी तकदीर है,

सबके दिल मे,

श्याम की तस्वीर है ॥


करम भले तो दर मिले,

करम बुरे तो ना,

करमो का हिसाब रखें,

सांवरा सलोना,

बांधी कर्मों की ये,

सबको जंजीर है,

सबके दिल मे,

श्याम की तस्वीर है ॥


श्याम का दर गर मिला,

कह लो दिल का हाल,

सांवरे के लाल का,

हो ना बांका बाल,

काटे संकट सभी,

मार एक तीर है,

सबके दिल मे,

श्याम की तस्वीर है ॥


धन दौलत से ना तुले,

तुलसी-दल तुल जाये,

मोरछडी से सांवरा,

हर ताला खुलवाये,

‘बिट्टु’ श्याम मिलन,

की ये तदबीर है,

सबके दिल मे,

श्याम की तस्वीर है ॥


सबके दिल में,

श्याम की तस्वीर है,

कोई धन्ना सेठ,

कोई फकीर है,

दर पे आता वहीं,

जिसकी तकदीर है,

सबके दिल मे,

श्याम की तस्वीर है ॥

आज सोमवार है ये शिव का दरबार है (Aaj Somwar Hai Ye Shiv Ka Darbar Hai)

आज सोमवार है ये शिव का दरबार है,
भरा हुआ भंडार है,

विवाह पंचमी की कथा क्या है

सनातन धर्म में विवाह पंचमी का दिन सबसे पवित्र माना गया है। क्योंकि यह वही दिन है, जब माता सीता और प्रभु श्री राम शादी के बंधन में बंधे थे। पंचांग के अनुसार, विवाह पंचमी का त्योहार हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाई जाती है।

तृष्णा ना जाए मन से - भजन (Trishna Na Jaye Man Se)

तृष्णा ना जाये मन से ॥

खेले मसाने में होरी, दिगम्बर(Khele Masane Mein Holi Digambar)

खेले मसाने में होरी,
दिगम्बर,