नवीनतम लेख

श्याम तेरा कीर्तन जो, मन से कराता है: भजन (Shyam Tera Kirtan Jo Maan Se Karata Hai)

श्याम तेरा कीर्तन जो,

मन से कराता है,

श्याम तेरा किर्तन जो,

मन से कराता है,

सुनने को सांवरिया,

खुद लीले चढ़ आता है,

श्याम तेरा किर्तन जो,

मन से कराता है ॥


ऐसे नहीं कहते है,

हारे का सहारा लोग,

हर एक मुसीबत से,

मेरा श्याम ही बचाता है,

श्याम तेरा किर्तन जो,

मन से कराता है ॥


कैसे मैं गिनाऊँ तुम्हे,

एहसान कितने है,

अपने दीवानों को,

वो तो गले से लगाता है,

श्याम तेरा किर्तन जो,

मन से कराता है ॥


श्याम तेरा कीर्तन जो,

मन से कराता है,

श्याम तेरा किर्तन जो,

मन से कराता है,

सुनने को सांवरिया,

खुद लीले चढ़ आता है,

श्याम तेरा किर्तन जो,

मन से कराता है ॥

मकर संक्रांति पर कहां लगाएं डुबकी

मकर संक्रांति, हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन गंगा में स्नान का काफी महत्व है। इस दिन महाकुंभ में स्नान किया जा सकता है।

शरण हनुमत की जो आया (Sharan Hanumat Ki Jo Aaya)

शरण हनुमत की जो आया,
उसे पल में संभाला है,

वैकुंठ एकादशी पूजा विधि

वैकुंठ एकादशी को सनातन धर्म में बेहद शुभ माना गया है। इसे मुक्कोटी एकादशी, पुत्रदा एकादशी और स्‍वर्ग वथिल एकादशी भी कहते हैं। ऐसी मान्‍यता है कि यह एकादशी व्रत करने से वैकुंठ के द्वार खुलते हैं।

पौष पूर्णिमा व्रत कथा

पूर्णिमा यानी शुक्ल पक्ष का 15वां दिन। यह महीने में 1 बार आती है। इस तरह पूरे साल में कुल 12 पूर्णिमा तिथि होती है। इस साल 2025 पौष पूर्णिमा 13 जनवरी को है। पौष पूर्णिमा पर स्नान व दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।