नवीनतम लेख

मैं तो अपने श्याम की दीवानी बन जाउंगी - भजन (Main To Apne Shyam Ki Diwani Ban Jaungi)

मैं तो अपने श्याम की,

दीवानी बन जाउंगी,

दीवानी बन जाउंगी,

मस्तानी बन जाउंगी,

मैं तो अपने श्याम की,

दिवानी बन जाउंगी ।


जब मेरे श्याम जी को भूख लगेगी,

माखन की मटकी और मिश्री बन जाउंगी,

मैं तो अपने श्याम की दिवानी बन जाउंगी ।


जब मेरे श्याम जी को प्यास लगेगी,

मीठी मीठी दहिया की लस्सी बन जाउंगी,

मैं तो अपने श्याम की दिवानी बन जाउंगी ।


जब मेरे श्याम जी को नींद आएगी,

रेशम की चादर और तकिया बन जाउंगी,

मैं तो अपने श्याम की दिवानी बन जाउंगी ।


‘चित्र विचित्र’ ने शोर मचाया,

मन मोहन के मन की रानी बन जाउंगी,

मैं तो अपने श्याम की दीवानी बन जाउंगी ।


मैं तो अपने श्याम की,

दीवानी बन जाउंगी,

दीवानी बन जाउंगी,

मस्तानी बन जाउंगी,

मैं तो अपने श्याम की,

दिवानी बन जाउंगी ।

मन लेके आया माता रानी के भवन में (Man Leke Aaya Mata Rani Ke Bhawan Mein)

मन लेके आया,
माता रानी के भवन में
बड़ा सुख पाया

वीर हनुमाना राम का दीवाना (Veer Hanumana Ram Ka Diwana)

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, वीर हनुमाना राम का दीवाना,

आयेगा मेरा श्याम, लीले चढ़ करके (Aayega Mera Shyam. Lile Chadh Karke)

दिल से जयकारा बोलो,
संकट में कभी ना डोलो,

कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं (Bhajan: Kalyug Mein Sidh Ho Dev Tumhin Hanuman)

कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना ।