नवीनतम लेख
श्री राम, जय राम, जय जय राम
शिव शंकर के अवतार, मेरे बालाजी सरकार,
शिव पूजा में मन लीन रहे, मेरा मस्तक हो और द्वार तेरा ।
मान्यता के अनुसार मीन संक्रांति तब मनाई जाती है जब भगवान सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं, और यह फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होता है।
यूं तो नवरात्रि पूरे साल मे 4 बार आती है। चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा दो नवरात्रि माघ और आषाढ़ के समय मनाई जाती है। जिन्हें गुप्त नवरात्रि के रूप मे जाना जाता है।