नवीनतम लेख

शुरू हो रही है राम कहानी - भजन (Shuru Ho Rahi Hai Ram Kahani)

शुरू हो रही है राम कहानी,

शुरू हो रही हैं राम कहानी,

महिमा पुरानी वेद बखानी,

तुलसी की वाणी,

शुरू हो रही हैं राम कहानी ॥


जग कर्ता-धर्ता भरता है,

माता पिता बंधु दाता है,

प्रेम से याज्ञवल्क्य जी गाये,

जीवन धन मानी,

शुरू हो रही हैं राम कहानी ॥


कथा श्रवण से सुख मिलता है,

जन्म मरण भव दुख मिटता है,

कागभुसुंडि जी नित गाये,

सब गुण खानी,

शुरू हो रही हैं राम कहानी ॥


अधर्म राज का अंत हुआ है,

जीवन धर्म जीवंत हुआ है,

अवध में राजा राम सुहाए,

सीता महारानी,

शुरू हो रही हैं राम कहानी ॥


दुनिया का अनमोल रतन है,

कृष्णानंद का जीवन धन है,

पार्वती को शिव जी सुनाएं,

परा भक्ति दानी,

शुरू हो रही हैं राम कहानी ॥


शुरू हो रही है राम कहानी,

शुरू हो रही हैं राम कहानी,

महिमा पुरानी वेद बखानी,

तुलसी की वाणी,

शुरू हो रही हैं राम कहानी ॥

करो कृपा कुछ ऐसी, तेरे दर आता रहूँ (Karo Kripa Kuchh Aisi, Tere Dar Aata Rahun)

करो कृपा कुछ ऐसी,
तेरे दर आता रहूँ,

बसंत पंचमी पर इन मंत्रों का करें जाप

बसंत पंचमी का त्योहार जो कि हर साल माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। जो इस साल 2 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा। यह त्योहार सनातन धर्म में विशेष महत्व रखता है।

आमलकी एकादशी कब मनाई जाएगी

पंचांग के अनुसार, हर महीने में दो एकादशी पड़ती हैं और साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं। इन सभी एकादशी तिथियों का विशेष महत्व होता है।

रामजी की सेना चली (Ram Ji Ki Sena Chali)

हर हर महादेव, हर हर महादेव,
जय भवानी, जय भवानी,