नवीनतम लेख

श्याम चंदा है श्यामा चकोरी - भजन (Shyam Chanda Hai Shyama Chakori)

श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम रसिया है श्यामा रसीली,

कृष्ण छलिया है राधा शर्मीली,

कृष्ण काला है राधा है गौरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


गिरधर गोपाल गोकुल का राजा,

बृज की सरकार रानी है राधा,

कृष्ण काला है राधा है गौरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


दोनो मे प्रेम इतना है ज्यादा,

राधा मोहन है मोहन है राधा,

कृष्ण मन का मदुक राधा भौरि,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥

जानकी जयंती पर सीता चालीसा का पाठ

हिंदू धर्म में भगवान राम और माता सीता की पूजा बहुत शुभ और कल्याणकारी मानी गई है। देवी सीता को जानकी के नाम से भी जाना जाता है, वे जगत जननी मां लक्ष्मी का स्वरूप हैं।

सुबह सुबह हे भोले (Subha Subha Hey Bhole)

सुबह सुबह हे भोले करते हैं तेरी पूजा,
तेरे सिवा हुआ है ना होगा कोई दूजा ।

श्री विन्धेश्वरी चालीसा (Shri Vindheshwari Chalisa)

नमो नमो विन्ध्येश्वरी, नमो नमो जगदम्ब ।
सन्तजनों के काज में, करती नहीं विलम्ब ॥