नवीनतम लेख

श्याम चंदा है श्यामा चकोरी - भजन (Shyam Chanda Hai Shyama Chakori)

श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम रसिया है श्यामा रसीली,

कृष्ण छलिया है राधा शर्मीली,

कृष्ण काला है राधा है गौरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


गिरधर गोपाल गोकुल का राजा,

बृज की सरकार रानी है राधा,

कृष्ण काला है राधा है गौरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


दोनो मे प्रेम इतना है ज्यादा,

राधा मोहन है मोहन है राधा,

कृष्ण मन का मदुक राधा भौरि,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥

सुहागिनों के लिए क्यों खास है गणगौर

गणगौर व्रत भारतीय संस्कृति में स्त्रियों की श्रद्धा, प्रेम और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व विशेष रूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

रंग पंचमी पर किसकी पूजा करें

रंग पंचमी भारत के विभिन्न हिस्सों में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जाती है। यह पर्व होली के ठीक पाँच दिन बाद आता है और इस दिन विशेष रूप से देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की जाती है।

आमलकी एकादशी कब मनाई जाएगी

पंचांग के अनुसार, हर महीने में दो एकादशी पड़ती हैं और साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं। इन सभी एकादशी तिथियों का विशेष महत्व होता है।

सबसे पहला मनावा, थाने देवा रा सरदार (Sabse Pahle Manaba Thane Deva Ra Sardar)

सबसे पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार,