नवीनतम लेख

श्याम चंदा है श्यामा चकोरी - भजन (Shyam Chanda Hai Shyama Chakori)

श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम रसिया है श्यामा रसीली,

कृष्ण छलिया है राधा शर्मीली,

कृष्ण काला है राधा है गौरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


गिरधर गोपाल गोकुल का राजा,

बृज की सरकार रानी है राधा,

कृष्ण काला है राधा है गौरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


दोनो मे प्रेम इतना है ज्यादा,

राधा मोहन है मोहन है राधा,

कृष्ण मन का मदुक राधा भौरि,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥


श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,

बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥

गोविंदा आने वाला है (Govinda Aane Wala Hai)

करलो तैयारी स्वागत की,
गोविंदा आने वाला है,

शबरी जंयती की पूजा विधि

शबरी जयंती सनातन धर्म में महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है जो हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। हर साल माता शबरी के जन्मोत्सव के रूप में शबरी जयंती मनाई जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, शबरी जयंती फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है।

दर्शन की प्यासी नजरिया, मैया (Darshan Ki Pyasi Najariya Maiya)

दर्शन की प्यासी नजरिया,
मैया लीजे खबरिया ॥

गाइये गणपति जगवंदन (Gaiye Ganpati Jagvandan)

गाइये गणपति जगवंदन ।
शंकर सुवन भवानी के नंदन ॥