नवीनतम लेख

सभी देवो से सुंदर है, मेरे हनुमान जी का दिल (Sabhi Devo Se Sundar Hai Mere Hanuman Ji Ka Dil)

सभी देवो से सुंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सिया रघुवर का मंदिर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


सिया के पास लंका में,

समुन्दर लांघ कर पहुंचा,

ये उड़ने में सिकंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


पिला संजीवनी बूटी,

बचाए प्राण लक्ष्मण के,

ये नेकी का समुन्दर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


पूरी पातल में जा के,

असुर अहिरावण हर डाला,

ये शक्ति का धुरंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


‘अनाड़ी’ सच कहे ‘सागर’,

ना मानो आप की मर्जी,

ये कलियों से भी सुंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


सभी देवो से सुंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सिया रघुवर का मंदिर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥

नवंबर में इस दिन रखा जाएगा प्रदोष व्रत

प्रदोष व्रत एक महत्वपूर्ण हिंदू व्रत है, जो भगवान शिव को समर्पित है। यह व्रत हर माह की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। इस दिन भक्त भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं और उनके निमित्त प्रदोष व्रत रखते हैं।

जन्मे है राम रघुरैया, अवधपुर में (Janme Hai Ram Raghuraiya Awadhpur Mein )

जन्मे है राम रघुरैया,
अवधपुर में बाजे बधैया,

मोरे उज्जैन के राजा करों किरपा(More Ujjain Ke Raja Karo Kirpa)

महाकाल सो नाम नहीं,
और उज्जैन सो कोई धाम,

देवों के देव है ये, महादेव कहलाते है (Devon Ke Dev Hai Ye Mahadev Kahlate Hai)

सबको अमृत बांटे,
खुद विष पि जाते है,

यह भी जाने