नवीनतम लेख

सभी देवो से सुंदर है, मेरे हनुमान जी का दिल (Sabhi Devo Se Sundar Hai Mere Hanuman Ji Ka Dil)

सभी देवो से सुंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सिया रघुवर का मंदिर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


सिया के पास लंका में,

समुन्दर लांघ कर पहुंचा,

ये उड़ने में सिकंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


पिला संजीवनी बूटी,

बचाए प्राण लक्ष्मण के,

ये नेकी का समुन्दर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


पूरी पातल में जा के,

असुर अहिरावण हर डाला,

ये शक्ति का धुरंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


‘अनाड़ी’ सच कहे ‘सागर’,

ना मानो आप की मर्जी,

ये कलियों से भी सुंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


सभी देवो से सुंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सिया रघुवर का मंदिर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥

महाशिवरात्रि के व्रती इन चीजों का रखें ध्यान

महाशिवरात्रि का व्रत हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

सब रस रंग भरे है, रामायण जी में (Sab Ras Rang Bhare Hain Ramayan Ji Mein)

सब रस रंग भरे है,
रामायण जी में,

ओ शंकर भोले, जपती मैं तुमको हरदम (O Shankar Bhole Japti Main Tumko Hardam)

ओ शंकर भोले,
जपती मैं तुमको हरदम,

हार गया हूँ बाबा, अब तो आके थाम रे (Haar Gya Hu Baba Ab To Aake Tham Re)

हार गया हूँ बाबा,
अब तो आके थाम रे,

यह भी जाने