नवीनतम लेख

सभी देवो से सुंदर है, मेरे हनुमान जी का दिल (Sabhi Devo Se Sundar Hai Mere Hanuman Ji Ka Dil)

सभी देवो से सुंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सिया रघुवर का मंदिर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


सिया के पास लंका में,

समुन्दर लांघ कर पहुंचा,

ये उड़ने में सिकंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


पिला संजीवनी बूटी,

बचाए प्राण लक्ष्मण के,

ये नेकी का समुन्दर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


पूरी पातल में जा के,

असुर अहिरावण हर डाला,

ये शक्ति का धुरंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


‘अनाड़ी’ सच कहे ‘सागर’,

ना मानो आप की मर्जी,

ये कलियों से भी सुंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥


सभी देवो से सुंदर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सिया रघुवर का मंदिर है,

मेरे हनुमान जी का दिल,

सभी देवो से सुंदर हैं,

मेरे हनुमान जी का दिल ॥

मासिक जन्माष्टमी पर राशि अनुसार पूजा

हिंदू धर्म में हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान शिव के रौद्र रूप, काल भैरव की पूजा की जाती है और इसे कालाष्टमी के रूप में मनाया जाता है।

फाग खेलन बरसाने आये हैं, नटवर नंद किशोर (Faag Khelan Barasane Aaye Hain Natwar Nand Kishore)

फाग खेलन बरसाने आये हैं,
नटवर नंद किशोर ।

Sampurna Puja Vidhi ( संपूर्ण पूजा विधि )

सर्वप्रथम पूजन में भगवान गणपति का मन से स्मरण करना चाहिए,

महल को देख डरे सुदामा (Mahal Ko Dekh Dare Sudama)

महल को देख डरे सुदामा
का रे भई मोरी राम मड़ईया

यह भी जाने