नवीनतम लेख

तेरा बालाजी सरकार, बाजे डंका मेहंदीपुर में(Tera Balaji Sarkar Baje Danka Mehndipur Mein)

तेरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में,

बाजे डंका मेहंदीपुर में,

तेरा नाम बड़ा कलयुग में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


कटे संकट तेरे द्वारे,

भव सागर से तू तारे,

तेरी गूंजे जय जयकार,

डंका बाजे मेहंदीपुर में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


तेरे नाम की लागे अर्जी,

ना चले किसी की मर्जी,

तेरी महिमा अपरम्पार,

डंका बाजे मेहंदीपुर में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


ये भुत बड़े बेदर्दी,

मेरी तबाह ज़िंदगी करदी,

कर दो बाबा बेड़ा पार,

डंका बाजे मेहंदीपुर में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


हे बाबा सोटे वाले,

बस तुम्ही मेरे रखवाले,

‘बैरागी’ पर कर उपकार,

डंका बाजे मेहंदीपुर में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


तेरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में,

बाजे डंका मेहंदीपुर में,

तेरा नाम बड़ा कलयुग में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥

भोले शंकर मैं तुम्हारा, लगता नहीं कोई (Bhole Shankar Main Tumhara Lagta Nahi Koi)

भोले शंकर मैं तुम्हारा,
लगता नहीं कोई,

रिद्धि सिद्धि का देव(Riddhi Siddhi Ka Dev Nirala)

रिद्धि सिद्धि का देव निराला,
शिव पार्वती का लाला,

मने अच्छा लागे से(Manne Acha Laage Se)

सिया राम जी के चरणों के दास बाला जी,
भक्तों के रहते सदा पास बाला जी,

नकद-तिजोरी पूजा विधि

हर व्यक्ति चाहता है कि उसका घर धन-धान्य से भरा रहे। इसके लिए वे नकद और तिजोरी की पूजा करते हैं। भारतीय परंपरा में नकद और तिजोरी धन और समृद्धि के प्रतीक माने जाते हैं।

यह भी जाने