नवीनतम लेख

उज्जैन में विराजे, महाकाल प्यारे प्यारे (Ujjain Mein Viraje Mahakal Pyaare Pyaare)

उज्जैन में विराजे,

महाकाल प्यारे प्यारे,

महाकाल प्यारे प्यारे,

महाकाल डमरू वाले,

क्ष्रिप्रा तट विराजे,

महाकाल प्यारे प्यारे,

उज्जैन मे विराजे,

महाकाल प्यारे प्यारे ॥


महाकाल की महफ़िल सजी है,

डमरू वाले की महफ़िल सजी है,

महाकाल की महफ़िल सजी है,

उज्जैन मे विराजे,

महाकाल प्यारे प्यारे ॥


शिव की रहमत का झूमर सजा है,

हमको महसूस ये हो रहा है,

शिव की रहमत का झूमर सजा है,

उज्जैन मे विराजे,

महाकाल प्यारे प्यारे ॥


तुम तो कालों के काल हो बाबा,

तेरे नाम से मिट जाए बाधा,

तुम तो कालों के काल हो बाबा,

उज्जैन मे विराजे,

महाकाल प्यारे प्यारे ॥


उज्जैन में विराजे,

महाकाल प्यारे प्यारे,

महाकाल प्यारे प्यारे,

महाकाल डमरू वाले,

क्ष्रिप्रा तट विराजे,

महाकाल प्यारे प्यारे,

उज्जैन मे विराजे,

महाकाल प्यारे प्यारे ॥

सूर्यदेव की पूजा किस विधि से करें?

वेदों में सूर्य को न केवल जगत की आत्मा बल्कि ईश्वर का नेत्र भी माना गया है। जीवन, स्वास्थ्य और शक्ति के देवता के रूप में उनकी पूजा की जाती है।

प्यारे हनुमान एक काम कर दे (Pyare Hanuman Ek Kaam Kar De)

राम के दुलारे एक काम कर दे,
प्यारे हनुमान एक काम कर दे,

अथ चौरासी सिद्ध चालीसा - गोरखनाथ मठ (Ath Chaurasi Siddha Chalisa - Gorakhnath Math)

श्री गुरु गणनायक सिमर, शारदा का आधार।
कहूँ सुयश श्रीनाथ का, निज मति के अनुसार।

छठ पूजा कथा

छठ पूजा एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है। इस दौरान सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा अर्चना की जाती है।

यह भी जाने