नवीनतम लेख

कृपा मिलेगी श्री राम जी की(Kirpa Milegi Shri Ramji Ki)

किरपा मिलेगी श्री राम जी की,

भक्ति करो, भक्ति करो,

दया मिलिगी हनुमान जी की,

राम जपो, राम जपो,

दुष्ट दलन हनुमान है,

हनुमान मेरे,

जय हनुमान, जय हनुमान

पतित पावन राम है,

श्री राम मेरे,

जय सिया राम, जय सिया राम

मूरत रख श्री राम की,

मन ध्यान धरो,

ध्यान धरो, ध्यान धरो

भक्ति करो, भक्ति करो

॥ किरपा मिलेगी श्री राम जी...॥


सकल अमंगल हर लेंगे,

हनुमान मेरे,

जय हनुमान, जय हनुमान

तन मन पवन कर देंगे,

श्री राम मेरे,

जय सिया राम, जय सिया राम

शीश झुका कर चरणों में,

प्रणाम करो, प्रणाम करो

भक्ति करो, भक्ति करो

॥ किरपा मिलेगी श्री राम जी...॥


शंकर स्वयं केसरी नंदन,

जय हनुमान,

जय हनुमान, जय हनुमान

विष्णु रूप भगवन है.

मेरे श्री राम,

जय सिया राम, जय सिया राम

विष्णु महेश की लीला का,

गन गान करो,

गान करो, गान करो

भक्ति करो, भक्ति करो

॥ किरपा मिलेगी श्री राम जी...॥


राम से बड़े है भक्त राम के,

जय हनुमान,

जय हनुमान, जय हनुमान

जो नित राम की महिमा गावे,

जय सिया राम, जय सिया राम

अर्पित प्रभु पूजन में जीवन,

प्राण करो, प्राण करो

भक्ति करो, भक्ति करो

॥ किरपा मिलेगी श्री राम जी...॥


कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे - भजन (Kanhaiya Kanhaiya Pukara Karenge Lataon Me Brij Ki Gujara Karenge)

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे।

Sanwali Surat Pe Mohan Dil Diwana Ho Gaya (सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया)

सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया ।

मेरे लखन दुलारें बोल कछु बोल (Mere Lakhan Dulare Bol Kachhu Bol)

मेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल,
मत भैया को रुला रे बोल कछु बोल,

कब है सफला एकादशी

साल 2024 में दिसंबर महीने में पड़ने वाली दूसरी एकादशी को सफला एकादशी कहा जाता है। सफला एकादशी पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है।