नवीनतम लेख

जय हो बाबा विश्वनाथ (Jay Ho Baba Vishwanath)

जय हो बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर,

सदाशिव आशुतोष,

सदाशिव आशुतोष,

दानी तू दिगम्बर,

जय हों बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर ॥


जिसने भी तुझको,

तन मन से पूजा,

सारे जगत में,

नाम उसका गूंजा,

बनके राजा राज करे,

बनके राजा राज करे,

भटके का दर दर,

जय हों बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर ॥


तेरे दर्शन से पाप,

कट जाते सारे,

मिल जाती खुशियां,

हो जाते वारे न्यारे,

अपने भक्तों को देते,

अपने भक्तों तुम,

देते मुंह माँगा वर,

जय हों बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर ॥


काल का भी भय नहीं,

भोले उसे सताता,

आपकी शरण में,

जो बाबा चला आता,

‘लख्खा’ और ‘रितेश’ भी,

‘लख्खा’ और ‘रितेश’ भी,

जपे बम बम हर हर,

जय हों बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर ॥


जय हो बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर,

सदाशिव आशुतोष,

सदाशिव आशुतोष,

दानी तू दिगम्बर,

जय हों बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर ॥

दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी (Darshan Do Ghansyam Nath Mori Akhiyan Pyasi Re)

दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी,
अँखियाँ प्यासी रे ।

नित नयो लागे साँवरो (Nit Nayo Lage Sanvaro)

नित नयो लागे साँवरो,
इकि लेवा नज़र उतार,

माँ तेरे लाल बुलाए आजा(Maa Tere Lal Bulaye Aaja)

माँ तेरे लाल बुलाए आजा,
सुनले भक्तो की सदाए आजा,

कैसे भूलूंगा दादी मैं तेरा उपकार (Kaise Bhulunga Dadi Main Tera Upkar)

कैसे भूलूंगा दादी मैं तेरा उपकार,
ऋणी रहेगा तेरा,

यह भी जाने