नवीनतम लेख

भगवान शिव के वाहन नंदी की पूजा कैसे करें?

इस विधि से करें भगवान शिव के प्रिय वाहन नंदी की पूजा, भोलेनाथ शीघ्र होंगे प्रसन्न


हिंदू धर्म में जब भी भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं, तो उनके वाहन नंदी की भी विशेष रूप से की जाती है। नंदी को कैलाश का द्वारपाल कहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि अगर आपकी कोई मनोकामना हैं और चाहते हैं कि शीघ्र मनोकमानाएं पूरी हो, तो नंदी के कानों में अपनी इच्छा बोलें। कहते हैं कि नंदी के जरीए भगवान शिव अपने भक्तों की पुकार सुनते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, नंदी को ऋषि शिलाद का पुत्र भी माना जाता है। उन्होंने अमरत्व और भगवान शिव के आशीर्वाद से एक संतान का वरदान पाने के लिए कठोर तपस्या की और नंदी को अपने पुत्र के रूप में प्राप्त किया था। नंदी ने शिव जी की भक्ति में जीवन भर लगा दिया था। उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर शिव जी ने उन्हें अपना वाहन बना लिया। नंदी को धर्म के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है। इसलिए संसद में स्थापित धर्मदंड सेंगोल के शीर्ष पर नंदी विराजमान हैं। शिव मंदिरों में भगवान शिव की मूर्ति के सामने या शिव मंदिर के बाहर नंदी की मूर्ति स्थापित होती है। अब ऐसे में नंदी की पूजा का भी महत्व है। आइए भक्त वत्सल के इस लेख में भक्त वत्सल के इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 


भगवान शिव के वाहन नंदी की पूजा के लिए सामग्री 


  • नंदी की मूर्ति
  • धूप
  • दीपक
  • फूल
  • फल
  • अक्षत
  • रोली या कुमकुम
  • जल
  • नैवेद्य


वाहन नंदी की पूजा किस विधि से करें? 


  • नंदी की पूजा करने से शिव जी की कृपा प्राप्त होती है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
  • नंदी की पूजा करने से पहले शिवलिंग की पूजा करना आवश्यक है। शिवलिंग को गंगाजल से स्नान कराएं, फूल, बेलपत्र, धूप, दीप चढ़ाएं और अभिषेक करें।
  • नंदी की प्रतिमा को साफ पानी से धोकर पवित्र करें।
  • नंदी की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं।
  • नंदी की आरती करें।
  • नंदी के बाएं कान में धीरे से अपनी मनोकामना बोलें। ध्यान रहे कि आपकी मनोकामना कोई न सुन पाएं। 
  • नंदी को फूल, फल, मिठाई या दूध का भोग लगाएं।
  • नंदी मंत्र का जाप करें। 
  • ॐ तत्पुरुषाय विद्महे चक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो नन्दिः प्रचोदयात्।
  • ॐ शिववाहनाय विद्महे तुण्डाय धीमहि, तन्नो नन्दी: प्रचोदयात!
  • आप किसी भी शुभ दिन नंदी पूजा कर सकते हैं। सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित होता है, इसलिए सोमवार को नंदी पूजा करना विशेष फलदायी माना जाता है।
  • नंदी पूजा के बाद आप शिव चालीसा या शिव स्तोत्र का पाठ भी कर सकते हैं। 


नंदी की पूजा करने के लाभ


नंदी की पूजा करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है। शिवजी अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। नंदी के कान में अपनी मनोकामना बोलने से वह जल्द ही पूरी होने की मान्यता है। नंदी पूजा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। नंदी की पूजा करने से मन में शांति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। नंदी पूजा करने से बुद्धि और बल में वृद्धि होती है। नंदी पूजा करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। नंदी की पूजा करने से व्यक्ति को सफलता की प्राप्ति होती है। 


जयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये (Jaipur Ki Chunariya Me Layi Sherawaliye)

जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये,

मेरा मिलन करा दों श्री राम से (Mera Milan Kara Do Shree Ram Se)

सागर सागर पार से सिया का,
समाचार लाने वाले,

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे, मैया जी का बसेरा है (Unche Unche Pahado Pe Maiya Ji Ka Basera Hai)

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे,
मैया जी का बसेरा है,

देवी दुर्गा की 10 महाविद्या की साधना

हिंदू वैदिक पंचाग के अनुसार, 30 जनवरी 2025 से माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। हिंदू धर्म में हर साल 4 नवरात्रि मनाई जाती है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, माघ माह की गुप्त नवरात्रि अंतिम नवरात्रि होती है।