है अनुपम जिसकी शान,
उसको कहते है हनुमान,
भादी मावस है आई,
भक्ता मिल ज्योत जगाई,
प्रदोष व्रत हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण और पवित्र व्रत है। इसे भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा प्राप्त करने के लिए किया जाता है। यह व्रत त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है और प्रत्येक वार पर आने वाले प्रदोष व्रत का अपना विशेष महत्व और फल है।
आ लौट के आजा हनुमान,
तुम्हे श्री राम बुलाते हैं ।