नवीनतम लेख

भानु सप्तमी का व्रत क्यों रखा जाता है

भानु सप्तमी पर क्यों रखा जाता है व्रत, जानें इस व्रत से जुड़े नियम, महत्व और लाभ 


हर माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि पर यदि रविवार होता है, तो उस दिन भानु सप्तमी मनाई जाती है। मार्गशीर्ष मास में ये विशेष संयोग 08 दिसंबर, रविवार को बन रहा है। ऐसे में 08 दिसंबर को ही भानु सप्तमी का व्रत रखा जाएगा। भानु सप्तमी के दिन व्रत रखना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। व्रत रखने से सूर्यदेव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है। व्रत रखने से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं साथ ही ऊर्जा, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइये जानते हैं भानु सप्तमी के दिन व्रत रखने का महत्व, इस व्रत से जुड़े नियम और लाभ के बारे में।

 

भानु सप्तमी पर व्रत रखने का महत्व 


भानु सप्तमी के दिन व्रत रखना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। व्रत रखने से सूर्यदेव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है। व्रत रखने से हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं और हमें ऊर्जा, स्वास्थ्य और समृद्धि प्राप्त होती है।


भानु सप्तमी के दिन व्रत रखने के नियम


भानु सप्तमी के दिन व्रत रखने के लिए इन नियमों का पालन करें- 


  • व्रत के दिन सूर्योदय से पहले उठें और स्नान करें।
  • व्रत के दिन केवल जल और फल खाएं।
  • व्रत के दिन किसी भी प्रकार का अन्न नहीं खाएं।
  • व्रत के दिन सूर्यदेव की पूजा और आराधना करें।
  • व्रत के दिन किसी भी प्रकार का दान और पुण्य करें।


भानु सप्तमी पर व्रत रखने से लाभ 


  • भानु सप्तमी पर व्रत रखने से सूर्यदेव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है।
  • ये व्रत रखने से शरीर को शुद्ध करने और स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद मिलती है।
  • इस व्रत को रखने से मानसिक शांति और एकाग्रता प्राप्त होती है।
  • भानु सप्तमी पर व्रत रखने से पापों का नाश होता है और आत्मा को शुद्धि मिलती है।
  • इस दिन व्रत रखने से समृद्धि और सफलता प्राप्त होती है और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं।
  • इस व्रत को रखने से आत्म-नियंत्रण और संयम प्राप्त होता है।
  • भानु सप्तमी पर व्रत रखने से सूर्यदेव की कृपा से रोगों का नाश होता है।
  • भानु सप्तमी पर व्रत रखने से मोक्ष प्राप्ति की प्राप्ति होती है।


भानु सप्तमी पूजा के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के लिए यहां क्लिक करें। 


वराह जयंती पर जानिए देश के प्रसिद्ध वराह मंदिरों के बारे में

तिरुमाला में नारियल पानी से होता है भगवान वराह का अभिषेक, वराह जयंती पर जानिए देश के प्रसिद्ध वराह मंदिरों के बारे में….

मैं दो-दो माँ का बेटा हूँ (Main Do-Do Maa Ka Beta Hun)

मैं दो-दो माँ का बेटा हूँ,
दोनों मैया बड़ी प्यारी है ।

बनाएगा मेरी बिगड़ी, मेरा भोला शंकर (Banayega Meri Bigadi Bhola Shankar)

तेरी दया तेरा साया,
सदा रहता मुझ पर,

आश्विन मास कृष्ण पक्ष की इन्दिरा नाम एकादशी की कथा (Aashvin Maas Krshn Paksh Kee Indira Naam Ekaadashee Kee Katha)

महाराज युधिष्ठिर ने भगवान् कृष्ण से पुनः प्रश्न किया कि भगवन् ! अब आप कृपा कर आश्विन कृष्ण एकादशी का माहात्म्य सुनाइये।