नवीनतम लेख

होलिका दहन की राख से धनलाभ

होलिका दहन के बाद घर लाएं होली की राख, प्रस्न्न होंगी माता लक्ष्मी, साल भर मिलेगा धन लाभ


होलिका दहन फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर किया जाता है, इसे छोटी होली भी कहते हैं। यह बुराई पर अच्छाई की जीत और सच्ची भक्ति का प्रतीक है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि होलिका दहन के बाद होली की राख घर लानी कितना फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं होलिका दहन के उपाय और उसकी राख के बारे में जो आपके घर में समृद्धि और धन में इजाफा कर सकती है। 



होलिका दहन की राख देगी धनलाभ


  • घर के आसपास या शहर में जहां कहीं भी होलिका दहन हो रहा हो वहां से अग्नि ठंडी होने के बाद होली की राख उठाकर अपने घर ले आएं।
  • फिर एक लाल कपड़ा लें और उसमें राख डालकर कसकर बांधते हुए पोटली बना लें। अब अपने घर, दुकान, व्यवसाय की सभी तिजोरियां में पोटलियां रख दें। ये राख अगले साल होलिका दहन के दिन तक रखें और फिर बदल दें। कहा जाता है कि होलिकादहन की राख बुरी नजर से आपके धन की रक्षा करती है। 
  • होलिका दहन की राख को एक पैकेट में रख कर उसे अपने पर्स में भी रख सकते हैं। इससे आपको धन लाभ होगा।
  • अगर आप पर बहुत सारे लोन हैं या अपना कर्ज चुकाने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं तो होलिका दहन की राख को किसी बहती हुई नदी में डाल दें और प्रणाम करें। धीरे-धीरे आर्थिक तंगी कम होगी और लोन से भी छुटकारा मिलेगा। 



होलिका दहन की राख से मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य


  • यदि आप होलिका दहन की राख से माथे पर तिलक लगाते हैं तो आपके शरीर से नकारात्मकता खत्म होती है। ये उपाय आपकी बुरी नजर से रक्षा करता है। 
  •  इसके अलावा कुछ जगह पानी में थोड़ी सी राख डालकर उससे स्नान करने की भी सलाह दी जाती है। यह आपको नवग्रह के बुरे प्रभाव से बचाने में कारगर होता है।



नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलेगी


होलिका दहन की राख लाकर उसे शंख जल में डालें और घर के हर कोने में छिड़क दें। इससे आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी। 


नित नयो लागे साँवरो (Nit Nayo Lage Sanvaro)

नित नयो लागे साँवरो,
इकि लेवा नज़र उतार,

उगादी त्योहार क्यों मनाया जाता है

उगादि दक्षिण भारत में एक महत्वपूर्ण नववर्ष उत्सव होता है। "उगादि" शब्द संस्कृत के "युग" अर्थात् "युग की शुरुआत" और "आदि" अर्थात् "आरंभ" से मिलकर बना है, जिसका अर्थ होता है नए युग का आरंभ।

पूर्णिमा व्रत विधि क्या है

पौष माह की पूर्णिमा साल 2025 की पहली पूर्णिमा होने वाली है। इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से जन्मों-जन्मों के पाप से मुक्ति मिलती है। कुछ लोगों में असमंजस की स्थिति है कि पौष पूर्णिमा इस बार 13 जनवरी को या 14 जनवरी को मनाई जाएगी?

हे करुणा मयी राधे, मुझे बस तेरा सहारा है (Hey Karuna Mayi Radhe Mujhe Bas Tera Sahara Hai)

हे करुणा मयी राधे,
मुझे बस तेरा सहारा है,