नवीनतम लेख

राम नाम सुखदाई, भजन करो भाई(Ram Naam Sukhdai Bhajan Karo Bhai Yeh Jeevan Do Din Ka)

राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का

राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


ये तन है जंगल की लकड़ी,

ये तन है जंगल की लकड़ी

आग लगे जल जाए,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


ये तन है कागज की पूडिया,

ये तन है कागज की पुडिया

हवा चले उड़ जाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


ये तन है माटी का ढेला,

ये तन है माटी का ढेला

बूँद पड़े गल जाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


ये तन है फूलो का बगीचा,

ये तन है फूलो का बगीचा

धूप पड़े मुरझाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


ये तन है कच्ची है हवेली,

ये तन है कच्ची है हवेली

पल मे टूट जाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


ये तन है सपनो की माया,

ये तन है सपनो की माया

आँख खुले कुछ नाही,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का

सतगुरु मैं तेरी पतंग(Satguru Main Teri Patang)

सतगुरु मैं तेरी पतंग,
बाबा मैं तेरी पतंग,

श्री गायत्री चालीसा (Sri Gayatri Chalisa)

हीं श्रीं, क्लीं, मेधा, प्रभा, जीवन ज्योति प्रचण्ड ।
शांति, क्रांति, जागृति, प्रगति, रचना शक्ति अखण्ड ॥

तू जब जब हमको बुलाये हम दौडे आये - भजन (Tu Jab Jab Humko Bulaye Hum Dode Aaye)

तेरे भवन के अजब नज़ारे,
तेरे गूँज रहे जयकारे,

देवी लक्ष्मी स्तोत्रम्

हरिः ॐ हिरण्यवर्णां हरिणीं सुवर्णरजतस्र​जाम्।
चन्द्रां हिरण्मयीं लक्ष्मीं जातवेदो म आवह॥