नवीनतम लेख

राम नाम सुखदाई, भजन करो भाई(Ram Naam Sukhdai Bhajan Karo Bhai Yeh Jeevan Do Din Ka)

राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का

राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


ये तन है जंगल की लकड़ी,

ये तन है जंगल की लकड़ी

आग लगे जल जाए,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


ये तन है कागज की पूडिया,

ये तन है कागज की पुडिया

हवा चले उड़ जाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


ये तन है माटी का ढेला,

ये तन है माटी का ढेला

बूँद पड़े गल जाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


ये तन है फूलो का बगीचा,

ये तन है फूलो का बगीचा

धूप पड़े मुरझाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


ये तन है कच्ची है हवेली,

ये तन है कच्ची है हवेली

पल मे टूट जाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


ये तन है सपनो की माया,

ये तन है सपनो की माया

आँख खुले कुछ नाही,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का


राम नाम सुखदाई,

भजन करो भाई

ये जीवन दो दिन का

विनती सुनलो मेरे गणराज (Vinti Sun Lo Mere Ganraj)

विनती सुनलो मेरे गणराज आज भक्ति क़ा फल दीजिये,
पहले तुमको मनाता हूँ मै देवा कीर्तन सफल कीजिए ॥

तू जब जब हमको बुलाये हम दौडे आये - भजन (Tu Jab Jab Humko Bulaye Hum Dode Aaye)

तेरे भवन के अजब नज़ारे,
तेरे गूँज रहे जयकारे,

मैया सुनले मेरी अरदास (Maiya Sun Le Meri Ardas)

मैया सुनले मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए,

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली - भजन (Jai Ho Jai Ho Tumhari Ji Bajrangbali)

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली
लेके शिव रूप आना गजब हो गया