नवीनतम लेख

रथ सप्तमी व्रत के शुभ मुहूर्त

Ratha Saptami 2025: इस दिन रखा जाएगा सूर्य देव के लिए रथ सप्तमी व्रत, जानें डेट और शुभ मुहूर्त


माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को रखा जाने वाला रथ सप्तमी व्रत इस साल 4 फरवरी को है। यह व्रत प्रमुख रूप से सूर्य देव को समर्पित है। रथ सप्तमी को अचला सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव की विधिवत उपासना करने से जीवन के तमाम संकटों से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही इस दिन स्नान-दान का भी विशेष महत्व होता है। तो आइए, इस आर्टिकल में भगवान सूर्य को समर्पित रथ सप्तमी की सही तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं। 


जानिए रथ सप्तमी की तिथि और शुभ मुहूर्त 


वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि की शुरुआत 04 फरवरी को सुबह 04 बजकर 37 मिनट पर होगी और अगले दिन 05 फरवरी को देर रात 02 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में सूर्योदय होने के बाद तिथि की गणना की जाती है। अत: 04 फरवरी को रथ सप्तमी मनाई जाएगी। रथ सप्तमी के दिन स्नान का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 23 मिनट से लेकर 07 बजकर 08 मिनट तक है।


रथ सप्तमी शुभ योग 


वैदिक पंचाग की मानें तो रथ सप्तमी तिथि पर शुभ योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का भी संयोग है। इन योग में सूर्य देव की पूजा-उपासना करने से साधक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी। साथ ही शारीरिक एवं मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलेगी। 


रथ सप्तमी व्रत का महत्त्व 


हर वर्ष माघ माह में रथ सप्तमी मनाई जाती है। यह पर्व माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन आत्मा के कारक सूर्य देव की पूजा की जाती है। सनातन शास्त्रों में निहित है कि माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर सूर्य देव का अवतरण हुआ है। इस शुभ अवसर पर रथ सप्तमी मनाई जाती है


जानिए रथ सप्तमी व्रत के लाभ 


धार्मिक मान्यता है कि सूर्य देव की पूजा करने से आरोग्य जीवन का वरदान मिलता है। इसके साथ ही करियर और कारोबार में भी सफलता मिलती है। साधक के सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। इस दिन साधक को भक्ति भाव से स्नान-ध्यान कर सूर्य देव की उपासना करनी चाहिए। इस दिन सूर्य देव को जल का अर्घ्य देकर विधिपूर्वक पूजा  की जाती है। 


इस तरह करें रथ सप्तमी के दिन पूजन


  • रथ सप्तमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें। 
  • इसके बाद भगवान सूर्य का ध्यान करने के साथ ही व्रत का संकल्प लें। 
  • सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए लोटे में जल लें और उसमें लाल चंदन, लाल फूल और अक्षत मिलाकर सूर्य देव को चढ़ाएं। 
  • इसके अलावा इस दिन सूर्य देव को अनार और लाल रंग के फल अर्पित करें। 
  • इसके साथ ही उन्हें लाल रंग की मिठाई अर्पित करें। 
  • रथ सप्तमी के दिन भगवान सूर्य को गुड़ से बनी चीजें अर्पित की जाती हैं। 
  • पूजन के अंत में सूर्य देव के मंत्रों का जाप करें। 
  • साथ ही यदि संभव हो तो जरूरतमंदों को दान अवश्य दें।   

कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की रमा नाम एकादशी (Kaartik Maas Kee Krshn Paksh Kee Rama Naam Ekaadashee)

इतनी कथा सुनकर महाराज युधिष्ठिर ने भगवान् से कहा-प्रभो ! अब आप कृपा करके कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी के माहात्म्य का वर्णन करिये। पाण्डुनन्दन की ऐसी वाणी सुन भगवान् कृष्ण ने कहा-हे राजन् !

शिव शंकर तुम्हरी जटाओ से, गंगा की धारा बहती है (Shiv Shankar Tumhari Jatao Se Ganga Ki Dhara Behti Hai)

शिव शंकर तुम्हरी जटाओ से,
गंगा की धारा बहती है,

उगादी त्योहार क्यों मनाया जाता है

उगादि दक्षिण भारत में एक महत्वपूर्ण नववर्ष उत्सव होता है। "उगादि" शब्द संस्कृत के "युग" अर्थात् "युग की शुरुआत" और "आदि" अर्थात् "आरंभ" से मिलकर बना है, जिसका अर्थ होता है नए युग का आरंभ।

तुम्ही मेरी नइया, किनारा तुम्ही हो (Tumhi Meri Naiya Kinara Tumhi Ho)

तुम्ही मेरी नइया,
किनारा तुम्ही हो,