नवीनतम लेख

संसार का सारा सुख केवल, श्री राम तुम्हारे चरणों में(Sansar Ka Sara Sukh Keval Shree Ram Tumhare Charno Mein)

संसार का सारा सुख केवल,

श्री राम तुम्हारे चरणों में,

प्रतिपल प्रतिक्षण मैं जपा करूँ,

तेरा नाम तुम्हारे चरणों में,

सँसार का सारा सुख केवल,

श्री राम तुम्हारे चरणों में ॥


दीनो का दुःख हरने वाले,

दुखियों पे दया करने वाले,

दयासिन्धु न्योछार दास करे,

धन धान तुम्हारे चरणों में,

सँसार का सारा सुख केवल,

श्री राम तुम्हारे चरणों में ॥


तुम ही तुम रहो मेरे मन में,

तेरी छवि बसी हो धड़कन में,

दुनिया में मिले तो मिले सदा,

आराम तुम्हारे चरणों में,

सँसार का सारा सुख केवल,

श्री राम तुम्हारे चरणों में ॥


करूणानिधि इतनी दया करो,

अपराध मेरे सब क्षमा करो,

‘कोमल’ ‘कुलदीप’ ये गुण गाए,

सुबहो शाम तुम्हारे चरणों में,

सँसार का सारा सुख केवल,

श्री राम तुम्हारे चरणों में ॥


संसार का सारा सुख केवल,

श्री राम तुम्हारे चरणों में,

प्रतिपल प्रतिक्षण मैं जपा करूँ,

तेरा नाम तुम्हारे चरणों में,

सँसार का सारा सुख केवल,

श्री राम तुम्हारे चरणों में ॥

जगत में कोई ना परमानेंट(Jagat Me Koi Na Permanent)

जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,

परिवर्तनी एकादशी 2024: चातुर्मास के दौरान जब भगवान विष्णु बदलते हैं करवट, जानें इस दिन की पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

हिंदू धर्म में व्रत और त्योहारों का बहुत महत्व है। हर एक त्योहार और व्रत से जुड़ी कई कथाएं होती हैं, जिन्हें पढ़ने और जानने से व्यक्ति को धार्मिक लाभ होते हैं।

हे शिव भोले मुझ पर, दो ऐसा रंग चढ़ाय(Hey Shiv Bhole mMujhpar Do Aisa Rang Chadaye)

हे शिव भोले मुझ पर,
दो ऐसा रंग चढ़ाय,

ये बाबा बहुत बड़ा हैं (Ye Baba Bahut Bada Hai)

हर भक्तों के दिल से निकले,
एक यही आवाज़,