नवीनतम लेख

संसार का सारा सुख केवल, श्री राम तुम्हारे चरणों में(Sansar Ka Sara Sukh Keval Shree Ram Tumhare Charno Mein)

संसार का सारा सुख केवल,

श्री राम तुम्हारे चरणों में,

प्रतिपल प्रतिक्षण मैं जपा करूँ,

तेरा नाम तुम्हारे चरणों में,

सँसार का सारा सुख केवल,

श्री राम तुम्हारे चरणों में ॥


दीनो का दुःख हरने वाले,

दुखियों पे दया करने वाले,

दयासिन्धु न्योछार दास करे,

धन धान तुम्हारे चरणों में,

सँसार का सारा सुख केवल,

श्री राम तुम्हारे चरणों में ॥


तुम ही तुम रहो मेरे मन में,

तेरी छवि बसी हो धड़कन में,

दुनिया में मिले तो मिले सदा,

आराम तुम्हारे चरणों में,

सँसार का सारा सुख केवल,

श्री राम तुम्हारे चरणों में ॥


करूणानिधि इतनी दया करो,

अपराध मेरे सब क्षमा करो,

‘कोमल’ ‘कुलदीप’ ये गुण गाए,

सुबहो शाम तुम्हारे चरणों में,

सँसार का सारा सुख केवल,

श्री राम तुम्हारे चरणों में ॥


संसार का सारा सुख केवल,

श्री राम तुम्हारे चरणों में,

प्रतिपल प्रतिक्षण मैं जपा करूँ,

तेरा नाम तुम्हारे चरणों में,

सँसार का सारा सुख केवल,

श्री राम तुम्हारे चरणों में ॥

होता है सारे विश्व का, कल्याण यज्ञ से (Hota Hai Sare Vishwa Ka Kalyan Yajya Se)

होता है सारे विश्व का,
कल्याण यज्ञ से ।

पार करो मेरा बेडा भवानी - नवरात्रि भजन (Paar Karo Mera Beda Bhavani)

पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो मेरा बेडा।

अथ श्री देव्याः कवचम् (Ath Shree Devya Kavacham)

देव्याः कवचम् का अर्थात देवी कवच यानी रक्षा करने वाला ढाल होता है ये व्यक्ति के शरीर के चारों ओर एक प्रकार का आवरण बना देता है, जिससे नकारात्मक शक्तियों से रक्षा होती है।

पूजन गौरी चली सिया प्यारी (Poojan Gauri Chali Siya Pyari)

पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी