नवीनतम लेख

होली पर इन राशियों पर राहु-केतु की छाया

होली के बाद बड़ी मुसीबत, राहु-केतु की काली छाया से इन राशियों को होगा भारी नुकसान


इस साल होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। आपको बता दें कि होली के ठीक दो दिन बाद राहु और केतु अपना नक्षत्र बदलेंगे। 16 मार्च की शाम को राहु पूर्वाभाद्रपद और केतु उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके कारण कुछ राशियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। इन राशियों के लिए धन हानि और स्वास्थ्य खराब होने की भी संभावना है। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये राशियां...


मेष


राहु और केतु की युति आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। इस समय आपको कार्य और व्यापार में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ आपका संबंध बिगड़ सकता है। साथ ही आपको अत्यधिक क्रोध से बचना चाहिए। इस समय कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है। इसके अलावा, इस अवधि में आपको कोई नया काम शुरू करने से बचना चाहिए।


कन्या


राहु और केतु का नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए नकारात्मक साबित हो सकता है। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही इस अवधि में नौकरीपेशा लोगों का तबादला किसी अनचाही जगह पर हो सकता है। आपका प्रमोशन और इंक्रीमेंट आपकी इच्छा के अनुसार नहीं हो सकता है। इस दौरान आपको मानसिक अशांति का अनुभव हो सकता है और किसी बात को लेकर तनाव भी हो सकता है। इसके अतिरिक्त, इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है और बेवजह के खर्चे भी हो सकते हैं।


मीन


राहु और केतु का नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इस समय आपको पैसे उधार देने से बचना चाहिए। साथ ही इस अवधि में निवेश न करना ही बेहतर होगा। आपके कारोबार की गति धीमी रहेगी। इस दौरान कार्यस्थल पर जूनियर 


शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ (Shiv Shankar Ko Jisne Pooja)

शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ ।

राम दशरथ के घर जन्मे (Ram Dashrath Ke Ghar Janme)

राम दशरथ के घर जन्मे,
घराना हो तो ऐसा हो,

कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे (Kabhi Fursat Ho To Jagdambe)

कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना ।

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ - शब्द कीर्तन (Mehra Waliya Rakhi Charna De Kol)

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ,
रखी चरना दे कोल रखी चरना दे कोल,