नवीनतम लेख

पापमोचनी एकादशी विष्णु पूजा विधि

Papmochani Ekadashi Puja Vidhi: पापमोचनी एकादशी विष्णु पूजा विधि, इससे होगा पापों का नाश  


पापमोचनी एकादशी व्रत पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, और इसे पापों से मुक्ति दिलाने वाला व्रत माना गया है। पापमोचनी एकादशी व्रत का वर्णन स्कंद पुराण में किया गया है, जहां इस बात की चर्चा की गई है, की इस व्रत का पालन करने से मनुष्य अपने पिछले जन्मों के दोषों से भी मुक्त हो सकता है। 



पापमोचनी एकादशी विष्णु पूजन विधि 


  • इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और पीले साफ कपड़े धरान करें।
  • घर के मंदिर को गंगा जल से स्वच्छ करें और भगवान विष्णु की फोटो या मूर्ति को गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद और पंचामृत से स्नान कराएं। और पीले वस्त्र पहना कर मंदिर में अस्थापित करें। 
  • भगवान विष्णु को पीले फूल और तुलसी की माला पहनाएं। 
  • इस दिन भगवान विष्णु को फल, पंचामृत, दूध से बनी मिठाई और खास तौर से बेसन के लड्डू का भोग अर्पित करें। 
  • इस दिन विष्णु सहस्त्रनाम या भगवत गीता के श्लोकों का पाठ करना चाहिए। यह अत्यंत फलदायी माना जाता है।
  • घी का दीपक और धूप जला कर भगवान विष्णु की आरती करें। 
  • पूजा सम्पन्न होने के बाद शंख बजा घर की शुद्धि करें।
  •  इस दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के पास 11 या 21 दीपक जलाएं और घंटी बजाएं। इससे घर में कलह- कलेश नहीं होता है और सुख-शांति बनी रहती है। 
  • पापमोचनी एकादशी व्रत के दिन मनसाहारी भोजन का सेवन ना करें और ना ही घर में बनाएं।
  • एकादशी के दिन चावल में सभी पाप आकर छुप जाते हैं इसलिए इस दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए, अन्यथा पूजा फल की प्राप्ति नहीं होती है। 
  • इस दिन ब्रह्मचर्य जीवन जीना चाहिए और अच्छे कार्यों में मन लगाना चाहिए, साथ ही गलती से भी किसी के लिए बुरे शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए।



पापमोचनी एकादशी विष्णु पूजन पुण्यफल


शास्त्रों के अनुसार, पापमोचनी एकादशी व्रत करने से पिछले जन्म और इस जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं। और मृत्यु के साथ मोक्ष मिल जाता है, साथ ही विष्णुलोक की भी प्राप्ति होती है। इससे मानसिक और आध्यात्मिक शांति भी मिलती है और आर्थिक मज़बूती बनी रहती है। और भगवान विष्णु की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।


श्री शाकम्भरी चालीसा (Shri Shakambhari Chalisa)

बन्दउ माँ शाकम्भरी, चरणगुरू का धरकर ध्यान ।
शाकम्भरी माँ चालीसा का, करे प्रख्यान ॥

कितने दिन रहेगी माघ गुप्त-नवरात्रि

सनातन हिंदू धर्म में विभिन्न त्योहार मनाए जाते हैं। नवरात्रि भी इन्हीं में से एक है। एक साल में 4 बार नवरात्रि मनाई जाती है। इनमें से 2 नवरात्रि प्रत्यक्ष और 2 गुप्त मानी जाती हैं।

आ लौट के आजा हनुमान (Bhajan: Aa Laut Ke Aaja Hanuman)

आ लौट के आजा हनुमान,
तुम्हे श्री राम बुलाते हैं ।

मैया सुनले मेरी अरदास (Maiya Sun Le Meri Ardas)

मैया सुनले मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए,