नवीनतम लेख

मैया सुनले मेरी अरदास (Maiya Sun Le Meri Ardas)

मैया सुनले मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैं भी हार के आया तेरे पास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥


कहते है सारे तू है सबका सहारा,

तेरे दर आता दुनिया का हर हारा,

कहते है सारे तू है सबका सहारा,

तेरे दर आता दुनिया का हर हारा,

तेरे हाथों में है मैया मेरी लाज,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥


दुनिया ने तेरे होते मुझे ठुकराया,

तुझपे भरोसा कर तेरे दर आया,

दुनिया ने तेरे होते मुझे ठुकराया,

तुझपे भरोसा कर तेरे दर आया,

मेरा टूटे नहीं माँ विश्वास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥


तेरे मन में है क्या ये तो तू ही जाने,

पर मेरा दिल मैया इतना ही माने,

मुझे रख लेगी अपने तू साथ,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥


मैया सुनले मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैं भी हार के आया तेरे पास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥

शनिवार की पूजा विधि

हिंदू धर्म में शनिवार का दिन विशेष रूप से भगवान शनिदेव से जुड़ा हुआ होता है। इसे "शनिवार व्रत" या "शनि व्रत" के रूप में मनाया जाता है।

हे गजानन पधारो (Hey Gajanan Padharo)

सिद्धिविनायक मंगलमूर्ति,
विघ्नहरण सुखपाल जी,

हर हाल में खुश रहना (Har Haal Me Khush Rehna)

हर हाल में खुश रहना, संतो से सीख जाएं ।
हर हाल में खुश रहना, संतो से सीख जाएं ।

चंपा षष्ठी मानने के पीछे की वजह

भारत में त्योहारों का विशेष महत्व है। यहां हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में कोई पर्व या त्योहार मनाया जाता है। इनमें से कुछ त्योहार न केवल देश में बल्कि विदेशों तक भी प्रचलित होते हैं।