नवीनतम लेख

आयो नंदगांव से होली खेलन नटवर नंद किशोर (Aayo Gandgaon Se Holi Khelan Natwar Nand Kishor)

आयो नंदगांव से होली खेलन नटवर नंद किशोर ।

आयो नंदगांव से होली खेलन नटवर नंद किशोर ।

नटवर नंद किशोर, आयो छलिया मखन चोर ।

आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगांव से होली खेलन नटवर नंद किशोर ।


आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


संग में ग्वाल बाल मस्ताने, रबड़ी टिकिया घोटे छाने।

सजे स्वांग में ढप मनमाने ।

बने सखा पर लगे जनाने ।

भेट गुलाल हाथ पिचकारी, छाए रहे चहुं ओर।


आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


संघ झांझ ढप ढोल बजावत ।

तरह-तरह की गारी गावत ।

होली है, होली है शोर मचावत ।

अबीर गुलाल उड़ावत लावत भर भर बोर।


आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


भीखम सखा फाग नहीं पावे ।

पकड़ जनानौ साज सजावे ।

घेर सकल सब नाच नचावे ।

इत में घेरूं गली रंगीली, उत्त साकली खोल।


आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


यह है नंद गांव के पंडा ।

गाय चरावे बीने कांडा ।

आए लिन्हे ढाल प्रचंडा ।

झंडा छीन लगाओ डंडा, कर देओ भांडा फोड़ ।


आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।

मासिक शिवरात्रि राशिफल

साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि के दिन का बहुत महत्व है। इस दिन भगवान शिव और मांं पार्वती की पूजा होती है। इस दिन व्रत भी रखा जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त इस दिन भगवान शिव की उपासना और व्रत करता है उस पर भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। साथ ही उन्हें मनचाहा फल प्रदान करते हैं।

अथ दुर्गाद्वात्रिंशन्नाममाला (Ath Durgadwatrishanmala)

श्री दुर्गा द्वात्रिंशत नाम माला" देवी दुर्गा को समर्पित बत्तीस नामों की एक माला है। यह बहुत ही प्रभावशाली स्तुति है। मनुष्य सदा किसी न किसी भय के अधीन रहता है।

संगीत प्रारंभ पूजा विधि

भारतीय परंपरा में संगीत को आध्यात्मिक और मानसिक उन्नति का साधन माना जाता है। इसलिए जब कोई व्यक्ति संगीत सीखने की शुरुआत करता है, तब वो एक संगीत प्रारंभ पूजा करता है।

महाशिवरात्रि पौराणिक कथा

प्रत्येक महीने शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। हालांकि, फाल्गुन माह की शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इसे महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है।

यह भी जाने