नवीनतम लेख

Gokul Ki Har Gali Mein Mathura Ki Har Gali Me Lyrics (गोकुल की हर गली मे, मथुरा की हर गली मे)

गोकुल की हर गली मे,

मथुरा की हर गली मे ॥


गोकुल की हर गली मे,

मथुरा की हर गली मे,

कान्हा को ढूँढ़ता हूँ,

दुनिया की हर गली मे ॥


गोकुल गया तो सोचा,

माखन चुराता होगा,

या फ़िर कदम्ब के नीचे,

बंसी बजाता होगा,

गोकुल की हरगली मे,

ग्वालिन की हर गली मे,

कृष्णा को ढूँढ़ता हूँ,

दुनिया की हर गली मे ॥


शायद किसी बहन की,

साड़ी बढ़ाता होगा,

या फिर वो बिष का प्याला,

अमृत बनाता होगा,

भक्तो की हर गली मे,

प्रेमी की हर गली मे,

कान्हा को ढूँढ़ता हूँ,

दुनिया की हर गली मे ॥


ढूंढा गली गली में,

खोजा डगर डगर में,

मुझको मिला कन्हैया,

दिल वालो की गली में,

गुजरी की हर गली में,

प्रेमी की हर गली मे,

कान्हा को ढूँढ़ता हूँ,

दुनिया की हर गली मे ॥


गोकुल की हर गली मे,

मथुरा की हर गली मे,

कान्हा को ढूँढ़ता हूँ,

दुनिया की हर गली मे ॥

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल (Jai Ho Jai Ho Teri Maa Yashoda Ke Lal)

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,
ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

स्वागतं कृष्णा शरणागतं कृष्णा - भजन (Swagatam Krishna Sharanagatam Krishna)

स्वागतं कृष्णा शरणागतं कृष्णा,
स्वागतं सुस्वागतं शरणागतं कृष्णा,

बाल गोपाला, प्यारे मुरारी मोरे नन्द लाला (Baal Gopala, Pyare Murari More Nandlala)

बाल गोपाला, बाल गोपाला,
प्यारे मुरारी मोरे नन्द लाला ।

कार्तिक पूर्णिमा के यम नियम

हिंदू धर्म में कार्तिक मास का विशेष महत्व है। यह पवित्र महीना भगवान विष्णु को समर्पित है। इसे धार्मिक जागरण और पुण्य कर्मों का मास भी माना जाता है।

यह भी जाने