नवीनतम लेख

मेरो बांके बिहारी अनमोल रसिया (Mero Banke Bihari Anmol Rasiya)

मेरो बांके बिहारी अनमोल रसिया ॥


दोहा – बांके बिहारी की,

बांकी अदा पे,

मैं बार बार बलि जाऊं,

जनम जनम वृन्दावन राजा,

तेरे चरणन की रज पाऊं ॥


मेरो बांके बिहारी अनमोल रसिया,

मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया,

हो रसबसिया हो रंगरसिया,

ओ मेरे मन बसिया,

मेरो बाँके बिहारी अनमोल रसिया,

मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया ॥


प्यारी-प्यारी सलोनी तेरी सुरतिया,

मेरे मन में बसी है तेरी मुरतिया,

प्यारी-प्यारी सलोनी तेरी सुरतिया,

मेरे मन में बसी है तेरी मूरतिया,

तू है मेरा मैं हूं तेरी,

ओ मेरे सांवरिया,

मेरो बाँके बिहारी अनमोल रसिया,

मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया ॥


कैसी जादू भरी है तेरी बांसुरिया,

मैंने जबसे सुनी मैं हो गई बावरिया,

कैसी जादू भरी है तेरी बांसुरिया,

मैंने जब से सुनी मैं हो गई बावरिया,

मेरे मन में मेरे तन में,

बसे नट नागरिया,

मेरो बाँके बिहारी अनमोल रसिया,

मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया ॥


मोटी मोटी यह तेरी कजरारी अखियां,

मीठी मीठी मधुर मंद मंद हंसीया,

मोटी मोटी यह तेरी कजरारी अखियां,

मीठी मीठी मधुर मंद मंद हसिया,

मुकुट तिरछा नैन तिरछे,

चरण में पैजनिया,

मेरो बाँके बिहारी अनमोल रसिया,

मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया ॥


मैं हूं पागल तुम्हारी तुम हो मेरे पिया,

तेरे दर्शन को तरसे है मेरा जिया,

मैं हूं पागल तुम्हारी तुम हो मेरे पिया,

तेरे दर्शन को तरसे है मेरा जिया,

‘चित्र विचित्र’ ने जीवन,

तुम्हारे नाम कर दिया,

मेरो बाँके बिहारी अनमोल रसिया,

मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया ॥


मेरो बांके बिहारी अनमोल रसिया,

मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया,

हो रसबसिया हो रंगरसिया,

ओ मेरे मन बसिया,

मेरो बाँके बिहारी अनमोल रसिया,

मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया ॥

शिव के 108 नामों के जाप

26 फरवरी को इस बार महाशिवरात्रि का पर्व है। ये दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक शिवरात्रि के दिन माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ है।

जागरण की रात मैया, जागरण में आओ (Jagran Ki Raat Maiya Jagran Mein Aao)

जागरण की रात मैया,
जागरण में आओ,

हम राम जी के, राम जी हमारे हैं (Hum Ram Ji Ke Ram Ji Hamare Hain)

हम राम जी के, राम जी हमारे हैं ।
हम राम जी के, राम जी हमारे हैं ।

शबरी सँवारे रास्ता आएंगे राम जी(Shabari Sanware Rastha Aayenge Ram Ji)

शबरी सँवारे रास्ता आएंगे राम जी,
मेरा भी धन्य जीवन बनायेंगे रामजी