नवीनतम लेख

जया एकादशी के उपाय

Jaya Ekadashi Upay: जया एकादशी के दिन आजमाएं ये 5 महा-उपाय, हर समस्या से मिलेगा छुटकारा 


जया एकादशी का सनातन धर्म में खास महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। जया एकादशी पर यहां दिए 5 उपायों को करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और व्यक्ति को सभी तरह के कष्टों से भी मुक्ति मिलती है। ऐसे में व्रत रखने के साथ ही इस दिन क्या उपाय आपको लाभ दिला सकते हैं, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं। 


कब है जया एकादशी? 


हिंदू वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत शुक्रवार, 7 फरवरी को रात 9 बजकर 26 मिनट पर होगी और तिथि का समापन शनिवार, 8 फरवरी को रात 8 बजकर 15 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, इस बार जया एकादशी का व्रत 8 फरवरी को रखा जाएगा।



जया एकादशी के दिन करें ये 5 महा-उपाय


तुलसी पूजन


जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ आपको तुलसी का पूजन करने से भी लाभ मिलता है। इस दिन आपको तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाकर “ॐ विष्णवे नमः” मंत्र का जप करना चाहिए। यह आसान सा उपाय आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आता है।



तिजोरी में रखें तुलसी


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जया एकादशी के दिन तुलसी के पत्तों को लाल कपड़े में बांधकर भगवान विष्णु के मंत्र का जाप करते हुए घर की तिजोरी में रखा चाहिए। इसके बाद पूजा के दौरान उन्हीं पत्तों को देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु को अर्पित करें। इससे आपके घर में आर्थिक लाभ हो सकता है।



मां लक्ष्मी को चढ़ाएं सुहाग की चीजें


जया एकादशी के दिन लाल कपड़ा तैयार करके उसमें विवाह का सामान रखते हैं। फिर इसे देवी लक्ष्मी को अर्पित करें। अगर आप इस उपाय को अपनाएंगे तो आपके वैवाहिक जीवन में होने वाली परेशानियां दूर हो जाएंगी। साथ ही परिवारों के बीच प्यार बना रहेगा।


रात्रि जागरण


जया एकादशी के दिन रातभर जागरण करते हुए भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करना और भजन करना बहुत लाभकारी माना जाता है। इससे आपकी आध्यात्मिक ऊर्जा में वृद्धि होती है और विष्णु-लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है। 


पाठ 


जया एकादशी के दिन आपको गजेंद्र मोक्ष, विष्णु सहस्त्रनाम या नारायण कवच में से किसी एक का पाठ अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं और हर क्षेत्र में प्रगति मिलती है।


कला साधना पूजा विधि

कला को साधना कहा जाता है , क्योंकि यह केवल मनोरंजन नहीं बल्कि आत्मा की एक गहरी यात्रा होती है। चाहे वह संगीत, नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला, नाटक या किसी अन्य रूप में हो।

हम लाड़ले खाटू वाले के हमें बाबा लाड़ लड़ाता है (Hum Ladale Khatu Wale Ke Hame Baba Laad Ladata Hai)

हम लाड़ले खाटू वाले के,
हमें बाबा लाड़ लड़ाता है,

जो भी भला बुरा है, श्री राम जानते है (Jo Bhi Bhala Bura Hai Shri Ram Jante Hain)

जो भी भला बुरा है,
श्री राम जानते है,

रंग पंचमी कब है और इसका महत्व

रंग पंचमी भारत में मनाया जाने वाला एक प्रमुख पर्व है, जिसे होली के पांचवें दिन उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। यह केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व से भी जुड़ा हुआ है।

यह भी जाने